आवास के लिए जमीन के पट्टे के अभिलेख के लिए पछंइया परिवारों ने किया प्रदर्शन
फतेहपुर। जनपद के औंग कस्बे के स्टेशन रोड में खुले आसमान के नीचे 25 वर्षों से रह रहे पछंइया लोहार परिवारों ने आवास के जमीन के पट्टे के अभिलेख के लिए एसडीएम बिंदकी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया है। बताते चलें लोकसभा, विधानसभा ,पंचायत चुनाव में मतदान का हक इन परिवारों को था ।लेकिन मूलभूत समस्याओं से इन्हें वंचित रखा गया था। 25 वर्षों से लड़ाई लड़ रहे इन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास के मद का1 लाख20हजार में 40 हजार प्रथम किस्त एक माह से बैंक खाते में डम्प है। ग्राम प्रधान ममता शुक्ला ने 4 माह पहले इन परिवारों को आवासीय जमीन का प्रस्ताव पारित कर तहसील प्रशासन को दे दिया था। तहसील प्रशासन की हीला हवाली के चलते अभी तक इनको अभिलेख नहीं मिले हैं। आग में लोहे के सामान तपाकर बनाकर बेचकर इन परिवारों की रोजी-रोटी चलती है। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र एसडीएम अंजू वर्मा को देकर न्याय की गुहार इन परिवारों ने लगाई है।