प्रधान की लापरवाही से जाफरगंज ग्राम सभा में गंदगी का अंबार

 प्रधान की लापरवाही से जाफरगंज ग्राम सभा में गंदगी का अंबार



फतेहपुर। जिले के खजुहा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम जाफरगंज  में ग्राम प्रधान की अर्थव्यवस्था से परेशान ग्रामीण

 नालियां टूटी पड़ी हुई है ग्राम के अंदर सड़को मे कूड़ा-कचड़ा फैला पड़ा हुआ है नालिआ बंद पड़ी हुई है जिस कारण से रोडो से पानी बह रहा है जहां लोगों ने अपनी समस्या को उजागर किया 

 कोई भी सफाई कर्मी नालियों की सफाई करने  नहीं आता वही लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान चंद किशोर कुटार से कई बार शिकायत करने पर ग्राम प्रधान नजरअंदाज करता रहता है जिस गंदगी के  कारण से बीमारियां फैलती जा रही है 

 वहीं दूसरी तरफ ग्राम प्रधान से वार्तालाप करने पर बताया कि इतनी बड़ी ग्राम सभा में एक सफाई कर्मी है जो कहने के बावजूद भी नहीं सुनता है अपनी मनमानी करता रहता है।

जब सफाई कर्मी से वार्तालाप की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान हमें कोई आदेश ही नहीं देता है

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र