कलिंजर महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 133 परियोजनाओं का लोकार्पण व 169 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

 कलिंजर महोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने 133 परियोजनाओं का लोकार्पण व 169 परियोजनाओं का किया शिलान्यास




बांदा संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बांदा में कलिंजर महोत्सव के शुभारम्भ के पश्चात 133 परियोजनाओं का लोकार्पण, 169 परियोजनाओं का शिलान्यास किया, इस प्रकार कुल रू0 665.26 करोड की लगात की कुल 302 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांदा जनपद में राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप सिंह तथा महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव की भव्य प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात कालिंजर दुर्ग परिसर में आयोजित कालिंजर महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एवं बटन दबाकर किया। कालिंजर महोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह क्षेत्र ऋषि-मुनियों की तपोभूमि रहा है और ऋषि-मुनियों ने इस क्षेत्र को अपने तप एवं साधना की स्थली बनाया है। महर्षि बामदेव के नाम पर ही जनपद बांदा का नाम रखा गया था। उन्होंने कहा कि बांदा के पड़ोसी जनपद चित्रकूट को सभी लोंग भली-भांति जानते हैं। यह चित्रकूट जनपद  भगवान राम के कालखंड का क्षेत्र का है। उन्होंने कहा कि बांदा जनपद में वीरांगना दुर्गावती के नाम पर मेडिकल कॉलेज का नामांतरण किया गया है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास हेतु अनेकों कार्य किये जा रहे हैं।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास को तेज गति प्रदान के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया है जिससे कि क्षेत्र के लोगों को प्रदेश व देश की राजधानी में पहुंचने में कम समय लगेगा और लोग कम समय में अधिक दूरी को तय कर सकते हैं, जिससे कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी। बुंदेलखंड के विकास के लिए जनपद चित्रकूट में एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है तथा डिफेंस कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है जिससे बुंदेलखंड के लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकेंगे। डिफेंस कॉरिडोर के तहत विभिन्न रक्षा उत्पादों व तोपों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस क्षेत्र में पानी की समस्या थी, बुंदेलखंड की पानी की समस्या को दृृष्टिगत रखते हुए इस समस्या के निस्तारण हेतु हर घर नल योजना से बुंदेलखंड वासियों को पानी की आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत इन नदियों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिससे कि बुंदेलखंड में पानी की कमी नहीं रहने पायेगी।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर समिट में प्रदेश में 33 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए 4.5 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं, जिससे इस क्षेत्र में नए-नए उद्योगों स्थापित होंगे और बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। एक जनपद एक उत्पाद जनपद के तहत सजर पत्थर व कठिया गेहूं को और अधिक प्रोत्साहित कर बढ़ाया जाएगा, जिससे कि इस क्षेत्र के किसानों/व्यापारियों को इसका बेहतर मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से बुंदेलखंड के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कराया जा रहा है। बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सभी किलो को जोड़कर पर्यटन विकास की संभावनाओं को और अधिक विकसित कर आगे बढ़ाया जाएगा। ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण प्राचीन किलो के पुनरुत्थान का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक किलो को बचाने व संरक्षित करने के लिए इन किलो को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करते हुए होटल एवं रेस्टोरेंट आदि उद्योग को बढ़ावा देते हुए स्थापित कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कालिंजर महोत्सव को राजकीय महोत्सव के रूप में और भव्य रूप से आयोजित कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के हितों एवं उनके विकास के लिए अनेकों योजनाओं को संचालित कर उनका लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के ग्रामों की सड़कों को मुख्य मार्गों से जुड़ने के साथ पर्याप्त विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब वर्ग के लोंगो को प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, कन्या सुमंगला योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, तथा विभिन्न पेंशन योजनाएं आदि संचालित कर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दो करोड़ युवाओं को टेबलेट दिया जाएगा।

कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया, जिसके अन्तर्गत श्रीमती पुष्पा एवं संतोष कुमार को प्रधानमंत्री आवास योजना की, मुख्यमंत्री आवास योजना अन्तर्गत सावित्री देवी को आवास की चाभी भेंट की गयी तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत 152 स्वयं सहायता समूहों को 09 करोड़़ 06 लाख रूपये की धनराशि का चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 25 लाख रूपये की धनराशि का चेक लाभार्थी को दिया गया। इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री विकास सम्मान निधि योजना तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

कार्यक्रम को प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने भी सम्बोधित करते हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। 

कालिंजर महोत्सव कार्यक्रम में सांसद बांदा-चित्रकूट  आर0के0सिंह पटेल, सांसद महोबा हमीरपुर  पुष्पेन्द्र सिंह चन्देल, जिला पंचायत अध्यक्ष  सुनील पटेल, विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, एम0एल0सी0  जितेन्द्र सिंह सेंगर एवं बाबूलाल तिवारी, बुन्देखण्ड क्षेत्र के प्रभारी  मानवेन्द्र सिंह, सहित आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा आर0पी0सिंह, डी0आई0जी0 विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 अनीता सहगल द्वारा किया गया। इस अवसर पर कालिंजर क्षेत्र में पर्यटन को बढावा देने हेतु लघु फिल्म एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र