कॉलेज जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, घायल

 कॉलेज जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, घायल



फतेहपुर।असोथर थाना क्षेत्र के मनावाँ गाँव निवासी एक 17 वर्षीय साइकिल सवार स्कूली छात्रा को मनावाँ गाँव के बाहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से छात्रा रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची सरकारी एम्बुलेंस ने छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के मनावाँ गाँव निवासी सोहन लाल की 17 वर्षीय पुत्री आयुषी जो कौंडर में स्थित एक इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा है जो रोज की भांति आज भी साइकिल पर सवार होकर घर से निकली थी, जैसे ही वह गाँव के बाहर पहुँची तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसको टक्कर मार दिया। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से छात्रा रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनो ने तुरन्त सरकारी एम्बुलेंस को बुलाकर घायल छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुँचे। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉ0 छात्रा को भर्ती कर उसके इलाज में जुट गए।


करंट की चपेट में आकर किसान की मौत


फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र के गंगईपार गांव में खेत में काम कर रहे 42 वर्षीय किसान की टूटकर नीचे पड़ी एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गंगईपार गांव निवासी नजीर का पुत्र कासिम सोमवार की दोपहर खेत में काम कर रहा था वही विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते टूटकर नीचे पड़े एचटी लाइन की चपेट में कासिम आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर घटना की सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत


फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के चक्की नाका के समीप सोमवार की देर शाम रेलवे लाइन पार करते समय 48 वर्षीय अधेड़ की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिन्दकी केातवाली क्षेत्र सेलावन गांव निवासी स्व0 रोशन लाल का पुत्र शैलेन्द्र सोमवार की देर शाम लगभग 08 बजे चक्की नाका के समीप रेलवे लाइन पार कर रहा था इसी बीच आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।


कल्यानपुर थानाध्यक्ष नीरज यादव अपराधियों पर कसता शिकंजा


बांदा से चोरी 65 लाख की ‘‘जलशक्ति मिशन’’ सामग्री बरामद, तीन गिरफ्तार


फतेहपुर। एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में हर घर जल मिशन की योजना के तहत लगाये जाने वाले पाईपों तथा अन्य उपकरणों की हुई चोरी का आज यहॉ कल्यानपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से चोरी किये गये सामान के अलावा बम तथा असलहों को बरामद किया है। बरामद सामाग्री की कीमत करीब 65 लाख रूपये आकी गई है। पकड़े गये चोरों में दो आगरा तथा बदायू जनपद के रहने वाले है।

पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस कप्तान राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि  मुरादीपुर पुल के पास से रात में गिरफ्तार किये गये बदमाशों के कब्जे से दो वाहनो में लदा चोरी का सामान बरामद किया गया है। पकड़े गये अन्तर्जनपदीय चोरों में प्रवीण कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह गांव एत्मादपुर, अंकित खान गांव मुकुन्दपुर जिला आगरा तथा कुलदीप महेश्वरी पुत्र लालाराम जिला बदायू शामिल है। कप्तान सिंह ने बताया कि कल्यानपुर थानाध्यक्ष नीरज यादव एवं सर्विलांस टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

कप्तान ने बताया कि कल्यानपुर पुलिस व सर्विलांस टीम के द्वारा, रात्रि में हर घर नल जल जीवन मिशन योजना भारत सरकार एल-टी कम्पनी शाखा चित्रकूट से पाइप चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुये मुरादीपुर ओवरब्रिज से दो वाहन डी0सी0एम0 जिनके मध्य भाग पीले मटमैले रंग से पुते हुये जिनका नम्बर क्रमशः यूपी16 जेटी 2451 व यूपी 16 जेटी 0257 से कुल 112 अदद पाइप डक्टाइल लोहा, 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर, व 04 अदद देशी सुतली बम नाजायज व एक वाहन मारुति स्विफ्ट कार के साथ 03 नफर अभियुक्तगण को समय करीब 01.15 बजे गिरफ्तार किया गया। मौके पर एल-टी कम्पनी शाखा चित्रकूट के एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेन्ट प्रभारी दीप प्रकाश पुत्र गणेश महता उम्र करीब 37 वर्ष नि0 मोकामा घाट थाना मोकामा जनपद बिहार द्वारा आकर पाइपों की तश्दीक पहचान की गयी, जिनके द्वारा बताया गया कि पाइप उन्ही की एल-टी कम्पनी से सम्बन्धित हैं तथा प्रत्येक पाइप की कीमत करीब 7128 रुपये है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2023 धारा 41 सीआरपीसी/411/413/414/419/420/467/468 आईपीसी व 3/25 आयुध अधि0 व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को वास्ते पेश होने न्यायालय रवाना किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा 13 फरवरी को रात्रि में जनपद चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र से सभी पाइप चोरी किये गये थे इस घटना के सम्बन्ध में थाना राजापुर जनपद चित्रकूट में मु0अ0सं0 31/2023 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत है।


गेहूं के खेत में मिला अज्ञात युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव


पुलिस मामले के जांच पड़ताल में जुटी


आशनाई को लेकर हत्या की ग्रामीणों ने जताई आशंका 


फतेहपुर। गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा देखकर आस पास रहने वाले लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटना स्थल से कुछ दूर पर एक बैग भी मिला है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के नउवाबाग स्थित कॉशीराम कालोनी के पास गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा था।रास्ते से निकल रहे एक युवक की नजर पड़ी तो शव मिलने की जानकारी पर आस पास रहने वाले लोगों की भीड़ लग गई। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल के समय घटना स्थल से कुछ दूर पर एक बैग भी पड़ा था जो मृतक का लग रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल से कुछ दूर पर मिले बैग को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा रही कि कही बाहर का रहना वाला है और आशनाई को लेकर हत्या की गई है, क्योंकि युवक का हाथ भी टूटा था और पास में ही बैग मिला है। इस मामले में कोतवाली प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि काशीराम कालोनी के पास खेत मे एक अज्ञात युवक का शव मिला है जिसको उम्र 24 वर्ष के आस पास है। मृतक के शरीर पर एक बनियान व पेंट पहने हुए जो शरीर से नीचे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के पास एक बैग भी मिला है।


सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत


फतेहपुर।कोतवाली क्षेत्र के एआरटीओ ऑफिस के समीप एनएच-2 में सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार 60 वर्षीय वृद्ध को टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र सैय्यदवाड़ा मोहल्ला निवासी अजहर हसन का पुत्र मुजफ्फर हसन जिसका नउवाबाग एनएच-2 में प्लाटिंग है। देर शाम वह स्कूटी से वह अपने प्लाट जा रहा था जब वह एआरटीओ ऑफिस के समीप एनएच-2 में पहुंचा उसी दौरान तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।


बाइक की टक्कर से अधेड़ घायल


फतेहपुर।हथगांव थाना क्षेत्र के गोदामपुर के समीप सड़क पार कर रहे 55 वर्षीय अधेड़ को विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार गोदामपुर गांव निवासी रामदुलारे का पुत्र इन्द्रपाल मंगलवार की सुबह पैदल जा रहा था जब वह सड़क पार करने लगा उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र