आरबीएसके टीम के कैंप में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 आरबीएसके टीम के कैंप में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण



- 52 बच्चों का हुआ रजिस्ट्रेशनए 12 बच्चे आपरेशन के लिये चिन्हित


फतेहपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अस्पताल में कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला महिला चिकित्सालय की मुख्य चिकित्साधीक्षक डा0 रेखारानी ने किया। कैंप में विशेष रूप से जन्म से कटे होंठ एवं तालू की समस्या से संबंधित बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया। दिनभर में करीब 52 बच्चों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 12 बच्चों को आपरेशन के लिये चिन्हित किया गया गया। डीईआईसी मैनेजर विजय सिंह की देखरेख में आरबीएसके टीम ने कैंप का आयोजन किया। चिकित्सक डा0 अमित अग्रवाल ने बच्चों की जांच कर अभिभावकों को उचित परामर्श दिया। जांच कराने आई हुसेनगंज की रानी देवी और हरिहरगंज निवासी कविता ने बताया कि बच्चे में बीमारी को लेकर काफी निराश हो गये थे लेकिन अब कुछ उम्मीद जगी है। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डा रघुनाथ सिंह मौजूद रहे। डीईआईसी मैनेजर विजय ने बताया कि समय समय पर कैंप लगाकर बच्चों को इलाज किया जाता है। आरबीएसके की टीम ग्रामीण स्तर पर कार्य कर रही है। अब तक 22 नवजात बच्चों का आरबीएसके के माध्यम से सफल सर्जरी कराई जा चुकी है।


 


इनसेट .


44 प्रकार के रोगों का इलाज


आरबीएसके के नोडल अधिकारी डा0 यू0पी0 सिंह ने बताया कि आरबीएसके के तहत दिल में छेदए पीठ पर फोडाए कटे हुये होठए टेढे मेढे पैरए जन्मजात मोतियाबिंद या फिर जन्म से सुनने या बोलने की शक्तिए टीबीए विटामिन बी कामप्लेक्स डिफिशिएंसीए माइक्रोसिफेलीए लैप्रोसी जैसे 44 प्रकार के रोगों का उपचार किया जाता है।


 


सीएमओ डा0 सुनील भारतीय ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य किशोर कार्यक्रम के तहत 0.19 साल तक के बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाता है। इसके लिये आशा के माध्यम से भी सर्वे कराकर बच्चों की पहचान की जाती है। उपचार निःशुल्क किया जाता है।


..............................

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र