थाना पुलिस की सह पर दबंग मकान की सहन पर कर रहें कब्जा, डीएम से शिकायत

 थाना पुलिस की सह पर दबंग मकान की सहन पर कर रहें कब्जा, डीएम से शिकायत

                  


फतेहपुर। दबंगो द्वारा मकान के सहन पर कब्जा करने की शिकायत पीड़ित परिवार ने डीएम से की है। पीड़ित परिवार ने निर्माण रुकवाने और दबंगो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राधा नगर थाना क्षेत्र के भटपुरवा निवासी जगरूप ने सोमवार को डीएम को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गाँव मे उनका पुराना मकान बना हुआ है। गाँव के महेश और ललित कुमार जबरन मकान के सहन पर जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर निर्माण करवा रहें है। पुलिस की मिलीभगत से सहन पर कब्जा किया जा रहा है। पीड़ित ने बताया कि कब्जा हो जाने से मकान में आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान भी बनाये हुए है। पीड़ित ने डीएम से अवैध कब्जा रुकवाने और कार्रवाई की मांग की है।

टिप्पणियाँ