पुलिस लाइन में चल रही दसवीं अंतर्जनपदीय दो दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता का हुआ समापन

 पुलिस लाइन में चल रही दसवीं अंतर्जनपदीय दो दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता का हुआ समापन



फतेहपुर।प्रयागराज जोन की 10वीं अन्तर्जनपदीय दो दिवसीय आर्चरी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया समापन करते हुए प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन की 08 टीमों को भाग लेना था, कतिपय कारणों से प्रयाग जोन की 07 टीमें जनपद प्रयागराज, बाँदा, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, प्रतापगढ़ एवं फतेहपुर ने हिस्सा लिया तथा जनपद कौशाम्बी की टीम ने इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया। प्रतियोगिता शुभारम्भ 12 फरवरी को पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में किया गया था। 

14 फरवरी को 10वीं अन्तर्जनपदीय आर्चेरी प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा किया गया। जिसमे पुरुष विजेता टीम जनपद फतेहपुर एवं पुरूष उप विजेता टीम जनपद प्रयागराज रही तथा महिला विजेता टीम जनपद फतेहपुर एवं महिला उप विजेता टीम जनपद प्रयागराज रही। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि प्रतियोगिता सकुशल अनुशासित तरीके सम्पन्न हुयी और सभी खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और किसी भी प्रकार की प्रोटेस्ट नहीं दिया गया तथा प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न हुयी । हम निर्णायक मण्डल के आभारी है। जिन्होंने अपना अमूल्य समय देकर प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराया। पुलिस लाइन के कर्मचारियों को धन्यवाद देती हूँ, जिन्होंने कठिन परिश्रम करके इस प्रतियोगिता को सीमित संसाधनों के बावजूद सकुशल सम्पन्न कराया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तीरंदाजी में अपना हाथ आजमाया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति को मोमेंटो साथ ही जाफरगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र