इनडोर व आउटडोर खेलकूद के मैदान के निर्माण का हो रहा प्रयास:मधुराज विश्वकर्मा

 इनडोर व आउटडोर खेलकूद के मैदान के निर्माण का हो रहा प्रयास:मधुराज विश्वकर्मा



केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से किया मुलाकात


बिंदकी (फतेहपुर)।नगर व क्षेत्र में इनडोर व आउटडोर खेलकूद के मैदान के निर्माण का प्रयास लगातार किया जा रहा है इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की गई है जिसमें आश्वासन मिला है कि जल्द ही खेलकूद मैदान का निर्माण का काम चालू हो सकता है। 

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा केंद्रीय खेलकूद मंत्री से मुलाकात की और नगर व क्षेत्र में इनडोर आउटडोर खेलकूद निर्माण की मांग की है उन्होंने बताया कि दोनों ही लोगों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में जल्द ही प्रगति की जाएगी मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि नगर व क्षेत्र में विभिन्न खिलाड़ियों ने समय-समय पर अपने तेल का बेहतर प्रदर्शन किया है और क्षेत्र को गौरवान्वित किया है ऐसी स्थिति में यदि स्टेडियम का निर्माण हो जाए तो निश्चित रूप से नगर व क्षेत्र के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं और मां भारती का नाम उज्जवल कर सकते हैं उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही इस मामले में प्रगति होगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
22 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या जांच में जुटी पुलिस
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
तिरंगा लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे लोग बोले--हम अपनी सेना के साथ हैं
चित्र