विभिन्न मांगों को लेकर अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति ने दिया धरना
मांग पूरी ना होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन की दिया धमकी
बिंदकी फतेहपुर।विभिन्न मांगों को लेकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति ने धरना दिया और कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो वह लोग अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देंगे।
नगर के रामलीला मैदान के समीप हनुमान मंदिर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया इस मौके पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा उर्फ अष्टावक्र ने कहा कि दिव्यांगों की पेंशन राज ₹6000 प्रति माह की जाए उन्होंने यह भी मांग की कि दिव्यांगों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए साथ में चुनाव में दिव्यांगों को भी आरक्षण दिए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के आश्रितों को भी आरक्षण प्रदान किया जाए उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को कर्ज एवं कर से पूरी तरह से मुक्त किया जाए उन्होंने इस मौके पर कहा कि यदि अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति की मांगों को शासन प्रशासन पूरा नहीं किया तो अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण समिति अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर देगा इस मौके पर राकेश विश्वकर्मा राजेश कुमार राम सजीवन आशा देवी सीमा देवी रामबाबू तथा विमल आदि लोग मौजूद रहे।