उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का अधीक्षण अभियंता ने किया शुभारंभ

 उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का अधीक्षण अभियंता ने किया शुभारंभ



फतेहपुर। विधुत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का अधीक्षण अभियंता ने किया शुभारंभ,केवाईसी के लिए घर घर दस्तक देगी टीम,1 से 15 जानकारी तक चलेगा अभियान।

उन्होंने कहा कि विधुत विभाग ने उपभोक्ताओं की केवाईसी कराए जाने की कवायद शुरू कर दी है। जिसके बाद घर बैठे ही उपभोक्ता को विभागीय जानकारी मिल सकेगी।जिसके लिए विधुत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का अधीक्षण अभियंता ने शुभारंभ करते हुए टीम को रवाना किया।

शहर के आबू नगर पावर हाउस के पास स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय से विधुत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा के तहत घर घर केवाईसी कराए जाने के लिए अधीक्षण अभियंता रविन्द्र कुमार जैन ने टीम को हरीझंडी दिखाकर रवाना।

अधीक्षण अभियंता रविन्द्र कुमार जैन ने टीम को रवाना करते हुए बताया कि जिले में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विधुत उपभोक्ता पहचान समाधान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा।जिसमे 150 टीम पूरे जिले में घर घर जाकर उपभोक्ता से केवाईसी फॉर्म भराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के द्वारा केवाईसी फॉर्म भरने से उनको बिजली का बिल जमा न होने पर कनेक्शन काटने की पूर्व जानकारी,बिल की सभी जानकारी,बिल भुगतान में सुविधा, शिकायतों का त्वरित निस्तारण व बिजली बन्द होने की जानकारी प्राप्त होगी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान टीम के द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन व काटिया डालकर बिजली चला रहे लोगों की जानकारी लेकर विभाग को भेज दिया जाएगा।

इस मौके पर अधिशाषी अभियंता प्रथम राज मंगल सिंह,एसडीओ मयंक वर्मा,जेई कल्लू राम,विनीत द्विवेदी, अयान वर्मा,आदित्य सिंह,अमित पटेल,सचिन,राकेश व सद्दाम मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र