कृषि विभाग द्वारा वन स्टाप शाप (एग्री जंक्शन) खोलने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित,

 कृषि विभाग द्वारा वन स्टाप शाप (एग्री जंक्शन) खोलने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित,



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा 


बाँदा -  उप कृषि निदेशक विजय कुमार ने बताया है कि कृषि, उद्यान, पशुपालन, वानिकी, दुग्ध उत्पादन, पशु चिकित्सा से सम्बन्धित विषयों में स्नातक/ इण्टर मीडिएट या इनसे सम्बन्धित विषयों पर डिप्लोमाधारी युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिये कृषि विभाग द्वारा वन स्टाप शाप (एग्री जंक्शन) खोलने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जनपद बॉदा में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 8 एग्रीजंक्शन खोलने के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं, जिसमें 40 वर्ष की आयु तक के इच्छुक लाभार्थी अपना आवेदन सादे कागज पर फोटो लगाकर व शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति सहित आवेदन करेंगे (अनु0 / महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी जायेगी) ।

उन्होंने बताया है कि वनस्टाप शॉप (एग्रीजंक्शन) के प्रोजेक्ट की कुल लागत 6 लाख रू0 होगी, जिसमें से 1 लाख रू0 अभ्यर्थी द्वारा स्वंय वहन किया जायेगा तथा 5 लाख रू0 का ऋण बैंक से प्राप्त किया जायेगा। चयनित अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु आर-सेटीज में 13 दिन का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 13 फरवरी 2023 तक कार्यालय समयावधि में उप कृषि निदेशक कार्यालय बाँदा में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये उप कृषि निदेशक बॉदा से सम्पर्क कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र