साझा कम्युनिटीज एंप्लॉयज फेडरेशन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन

 साझा कम्युनिटीज एंप्लॉयज फेडरेशन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन



श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो बाँदा 


 

बांदा -  बुधवार 22 फरवरी को साझा कम्युनिटीज एंप्लॉयज फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।आपको बताते चले कि ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया की माननीय प्रधानमंत्री जी आपका ध्यान देश / प्रदेश के नौजवानों की ओर आकर्षित करना है। जहाँ नौजवानों को नौकरी मिलना मुस्किल हो गया है।अगर मिलती भी है तो ठेकेदारी / एन.जी.ओ के माध्यम से नियुक्ति देकर विभिन्न विभागों में लगे कर्मचारियो का घोर शोषण किया जाता है। जिससे देश के नौजवान अगाध निराशा की ओर बढ रहे है। आगे बताया गया कि साझा कम्युनिटीज इम्प्लाइज फेडरेशन आपसे विनम्र अपील करता है कि निम्नलिखित मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए, मांगे पूरी करने की कृपा की जाए। इस दौरान साझा कम्युनिटीज एंप्लॉयज फेडरेशन ने मांग करते हुए बताया कि संविदा में लगे कर्मचारियों आँगनबाड़ी, शिक्षामित्र, आशा बहू, कंप्यूटर आपरेटर व विभिन्न विभागों में लगे कर्मचारियों नियमित किया जाये व वेतनमान निर्धारित किया जाए। नौकरियों की नियुक्तियों में ठेकेदारी / संविदा प्रथा समाप्त की जाए, नियमित रूप से नियुक्तिया की जाए, तथा देश / प्रदेश के सभी विभागो में रिक्त पदों पर अबिलम्ब नियुक्तिया की जाये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र