डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्रा शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का किया गया आयोजन

 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्रा शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का किया गया आयोजन



फतेहपुर।डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय के शिक्षक अभिभावक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में छात्रा- शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन (पी0 टी0 एम0) का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन गूगल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन संपन्न किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा ने ऑनलाइन जुड़े हुए सभी अभिभावकों का स्वागत किया। प्राचार्य ने अभिभावकों से कहा कि आप सब ही हमारी वास्तविक पूँजी हैं जो हम पर भरोसा कर के अपनी पुत्रियों को हमें सौंपते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रा-शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन एक ऐसा मंच है जहाँ आप अपने विचारों को निस्संकोच साझा कर सकते हैं तथा छात्राओं व अभिभावकों के फीडबैक द्वारा ही हम अपनी शिक्षा के तौर-तरीकों व अन्य व्यवस्थाओं में सुधार कर सकते हैं। 

पी0 टी0 एम0 के उद्देश्य और आवश्यकताओं पर प्रकाश डालते हुए अभिभावक शिक्षक प्रकोष्ठ के सह-प्रभारी डॉ0 अजय कुमार- विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान ने थीम प्रेजेंटेशन किया। उन्होंने बताया कि यू0 जी0 सी0 द्वारा गुणवत्ता के मानकों में यह सम्मेलन मील के पत्थर की तरह है। इस मीटिंग के माध्यम से शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी सब एक दूसरे की भावनाओं और क्षमताओं से परिचित होते हैं। 

प्रकोष्ठ के सदस्य बसंत कुमार मौर्य ने कार्यक्रम का सुरुचिपूर्ण ढंग से सञ्चालन किया। प्रकोष्ठ की सदस्या सुश्री अनुष्का छौंकर ने छात्राओं और उनके अभिभावकों से इंटरेक्शन कर के कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की। इस अन्तः क्रिया के दौरान अभिभावकों ने अनेक बहुमूल्य सुझाव दिए जिनमें से अभिभावकों और शिक्षकों का वाट्सएप ग्रुप बनाने का सुझाव एवं छात्राओं द्वारा मोबाइल के अनुचित प्रयोग पर रोक की मांग का सुझाव प्रमुख रहे। प्राचार्य मैडम द्वारा महाविद्यालय के शास्ता मंडल को छात्राओं द्वारा मोबाइल के प्रयोग पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही प्रकोष्ठ प्रभारी को अभिभावकों व शिक्षकों का वाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश भी दिया गया। इस अवसर पर डॉ0 प्रशांत द्विवेदी एवं राज कुमार ने भी अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। 

अभिभावक शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ0 गुलशन सक्सेना ने प्राचार्य, अभिभावकों, छात्राओं तथा जुड़े हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र