ज्वाला देवी मंदिर के सामने बने तालाब का जीणोद्धार कार्य शरू

 ज्वाला देवी मंदिर के सामने बने तालाब का जीणोद्धार कार्य शरू



एसडीएम ने पूजा अर्चना कर किया शुभारम्भ


बिंदकी, फतेहपुर।नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी मा ज्वाला देवी मंदिर के सामने बने  पक्का तालाब को सुरक्षित करने के उद्देश्य से तहसील, पालिका सहित समाजसेवियों के जनसहयोग से सुंदरीकरण कराया जा रहा है। जिसको एसडीएम ने पूजा अर्चना करके कार्य का शुभारंभ किया और टीम को साफ सफाई केनिर्देश दिए।

नगर के पुरानी बिंदकी स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर के सामने बनी पक्के तालाब का पूर्व में डीएम श्रुति शर्मा ने तालाब का निरीक्षण करके सुंदरीकरण के निर्देश दिए थे। जिसके बाद से नगर पालिका टीम द्वारा तालाब का गंदा पानी निकालने के साथ साथ चारो तरफ समतलीकरण कराया जा रहा था। बुधवार को एसडीएम अंजू वर्मा मौके पर पहुची और पूजा अर्चना करके सुंदरीकरण कार्य का शुभरम्भ किया है। उन्होंने कहा कि टॉबी के चारो ओर बैठका, बेंच, कच्चा मार्ग, स्ट्रीट लाइट सेल्फी प्वाइंट जैसी व्यवस्थाएं की जाए। जिससे ततालाब सुरक्षित हो सके और नगर के लोग सुबह जाकर मॉर्निंग वॉक कर  सके। वही उधोग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष व समाजसेवी लक्ष्मी चन्द्र उर्फ मोना ओमर ने बताया कि तालाब के सुंदरीकरण का कार्य शुरू कराया गया है, जो भी सहयोग होगा किया जाएगा। यहां पर नगर पालिका ईओ निरुपमा प्रताप, प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला गिरीश पांडे संजय गुप्ता बृजेंद्र ओमर,सुल्तान सिंह राकेश शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र