नजूल की भूमि में बाहुबली लोग अपना अपना कब्जे दारी का कर रहे दावा

 नजूल की भूमि में बाहुबली लोग अपना अपना कब्जे दारी का कर रहे दावा




बिन्दकी (फतेहपुर)।खजुहा कस्बे में नजूल भूमि है जिसमें लोग बाहुबली के चलते लोग अपना अपना कब्जेदारी का दावेदारी करते हैं। जबकि भूमिधरी का‌ लेखाजोखा जिला परिषद में रहता है इसी तरह का मामला खजुहा कस्बे में नजूल भूमि पर कब्जेदारी ज़हीर पुत्र एकलाक का है जिसमें कब्जेदारी अबरार खान करना चाहते हैं जबकि भूमिधरी में इनके पास कोई भी सरकारी लेखा जोखा नहीं है इसके बावजूद भी जबरन अपना कब्जेदारी करने की बात करते हैं जब इस संबंध में कोतवाली बिंदकी से बातचीत करना चाही तो मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जब इस संबंध में सी,ओ बिन्दकी से बात की गई तो गोल मटोल जवाब दिया इससे साबित होता है कि कहीं न कहीं अवैध कब्जेदारी में पुलिस 

की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र