प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार किसान यूनियन नेता सहित दो की मौत, एक गंभीर घायल

 प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार किसान यूनियन नेता सहित दो की मौत, एक गंभीर घायल



किसान यूनियन नेता की मौके पर हुई मौत जबकि दूसरे की हैलट अस्पताल कानपुर में हुई मौत


बिंदकी फतेहपुर।प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार किसान यूनियन नेता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में मौत हुई जबकि अभी एक युवक गंभीर घायल है जिसका हैलट अस्पताल कानपुर में इलाज चल रहा है। प्राइवेट बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया वहीं पुलिस ने किसान यूनियन के नेता के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत दरबेशाबाद गांव के समीप मंगलवार की रात करीब 1:00 बजे प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के खजुहा ब्लाक के उपाध्यक्ष राकेश कुमार पासवान उम्र 40 वर्ष निवासी सरकंडी कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसी बाइक में सवार मलखान उम्र 42 वर्ष पुत्र रामदास निवासी सरकंडी कोतवाली बिंदकी तथा रामजी उम्र 35 वर्ष पुत्र सियाराम निवासी छोटेलाल पुर कोतवाली बिंदकी गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा हालांकि जीवित रहने की आशा पर किसान यूनियन नेता राकेश कुमार पासवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर घायल मलखान तथा राम जी को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया घायलों में राम जी की बुधवार की शाम करीब 4:00 बजे हैलट अस्पताल कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई वही मलखान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है घटना के बाद पुलिस ने प्राइवेट बस को कब्जे में ले लिया इस मामले में मृतक राकेश कुमार पासवान के परिजनों ने बताया कि सभी तीनों लोग कोतवाली क्षेत्र के रारी गांव एक निमंत्रण में गए थे और वहां से निमंत्रण कर वापस आ रहे थे तभी प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी जिसके चलते दुर्घटना हो गई।

टिप्पणियाँ