रुई मशीनों से फैलने वाले प्रदूषण की नायब तहसीलदार ने किया जांच

 रुई मशीनों से फैलने वाले प्रदूषण की नायब तहसीलदार ने किया जांच



रूई मशीन संचालकों तथा शिकायतकर्ताओ से किया पूछताछ


बिंदकी फतेहपुर।रुई मशीनों के चलने से होने वाले प्रदूषण की शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे रुई के मशीनों के चलने से पहले वाले प्रदूषण तथा मशीनों के कारण लगने वाली धक्के से मकानों में आने वाली दरार के बारे में जांच-पड़ताल किया शिकायतकर्ता तथा रुई मशीन संचालकों से भी बातचीत किया दोनों पक्ष की बयान दर्ज किए।

बताते चलें कि नगर के मोहल्ला मीरखपुर में संतोषी माता देवी मंदिर के निकट कई रुई की मशीन लगी है आसपास के रहने वाले लोगों का आरोप है कि मशीनों के चलने के कारण प्रदूषण फैलता है बीमारियां होती हैं इतना ही नहीं मशीनों के धक्का लगने से आसपास के मकानों में दरार भी आती है इस मामले की शिकायत मोहल्ले के लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अलावा उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा तथा अन्य अधिकारियों से की थी जिसके आधार पर सोमवार की शाम करीब 3:00 बजे तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी अपनी टीम के साथ मीरखपुर मोहल्ले में पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल किया लोगों से पूछताछ की इस मौके पर कस्बा लेखपाल भान सिंह के अलावा रणवीर सिंह यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र