जरूरतमंद मरीज के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रक्तदान

 जरूरतमंद मरीज के लिए  सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रक्तदान 



फतेहपुर। शहर के प्राइवेट अस्पताल चांदनी मेटरनिटी सेंटर  में भर्ती  22 वर्षीय मरीज नम्रता पत्नी अमन कुमार  निवासी राधा नगर फतेहपुर  है मरीज नम्रता का यूट्रेस का ऑपरेशन होना है,  रक्त की कमी के चलते ऑपरेशन रुक हुआ था  जिस पर डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट तत्काल बी नेगेटिव  रक्त की अवश्यक्ता बताई ग्रुप रेयर होने के कारण मरीज के तीमारदार काफी परेशान थे तभी मरीज के तीमारदार अमन  को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का पता चला और उन्होंने तुरंत समूह से सम्पर्क कर अपनी परेशानी बताई केस टीम के सदस्य के पास आते ही केस की जांच कर केस सर्व फार ह्यूमैनिटी समूह में साझा करते ही समूह के  सदस्य फिरोज हैदर जो कि तुराबलीपुरवा फतेहपुर निवासी है और जिला अस्पताल में लिपिक पद पर है जिला अस्पताल के रक्तकेंद्र में पहुचकर जरूरतमंद मरीज नम्रता के लिये  फिरोज हैदर ने अपना बी नेगेटिव रक्तदान किया जिससे मरीज के  तीमारदार मरीज के पति अमन को रक्त उपलब्ध हो सका ,टीम के सेवा भाव को देखते हुए मरीज के पति अमन ने अपना रक्तदान जिला अस्पताल के रक्तकेन्द्र में किया जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके ,इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह,गौरव, और रक्तकेन्द्र  से कमला प्रसाद, अजय,व मरीज के तीमारदार हिमांशु व अमन  उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
कार की टक्कर से बाइक सवार लेखपाल की दर्दनाक मौत
चित्र
बजरंग सेना टीम ब्लॉक खजुआ के द्वारा एसडीएम को सोपा गया ज्ञापन
चित्र
जयराम नगर चौराहे में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
चित्र
पुलिस भर्ती बोर्ड दौड़ परीक्षा में दौड़ करते समय चार युवतियां गिरकर गम्भीर रूप से हुई घायल
चित्र
समारोह के बीच इंटर के छात्रों को विदा करता विद्यालय प्रबंध तंत्र
चित्र