पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक की अध्यक्षता में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत “लॉ इन्फोर्सेस उन्मुखीकरण"का किया गया आयोजन

 पुलिस लाइन प्रतिसार निरीक्षक की अध्यक्षता में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत “लॉ इन्फोर्सेस उन्मुखीकरण"का किया गया आयोजन



फतेहपुर। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुलिस लाईन के सभागार कक्ष में “लॉ इन्फोर्सेस उन्मुखीकरण" का आयोजन अशोक कुमार पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन फतेहपुर की अध्यक्षता में किया गया। डा० एन०एस० शहादबुद्दीन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / जिला क्षय रोग अधिकारी, फतेहपुर ने इस कार्यशाला में बताया कि तम्बाकू का प्रयोग शुरूवात में क्षय रोग को दावत देता हुआ और कैंसर मौत का कारण बन सकती है। अगर तम्बाकू के प्रयोग को जल्द ही समाज से बहिष्कृत नहीं किया गया तो आने वाले समय में भारत का तम्बाकू से होने वाली मौत का आंकड़ा 15 लाख से ऊपर भी जा सकता है। हम सभी को इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यशाला में यू.पी. वी. एच. ए. लखनऊ के रीजनल कोआर्डिनेटर पुनीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया कि धूम्रपान के कारण हार्ट की बीमारी, डायबिटीज, हाइपरटेंशन और सांस की बीमारियों के होने का खतरा है. तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोटपा अधिनियम 2003 को पूर्णता लागू करने के लिए इसके समस्त धारा 456 एवं 7 का अनुपालन करना अनिवार्य होना चाहिए इसमें विशेष धारा 4 सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करना जैसे कि सरकारी संस्थाए होटल, रेस्टॉरेंट में भी लोग धुम्रपान करते हैं, जबकि कोटपा अधिनियम की धारा 4 धुम्रपान निषेध है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होगा। साथ ही फतेहपुर जनपद में चालान व जुर्माने के प्रक्रिया तत्काल शुरू करनी चाहिए, जिससे शहर हमारा तम्बाकू मुक्त की तरफ एक कदम आगे हो सके। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से कोटपा 2003 की समस्त धाराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि समस्त थानों व चौकियों को धारा-4 का साइनेज लगाकर तम्बाकू मुक्त किया जाये। साथ ही समस्त स्कूलों के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पादों को बेचने के लिये प्रतिबंधित किया जाये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र