बम्बो में पानी लाओ, खेत खेती जीवन बचाओ जनचेतना अभियान भाग 1 पदयात्रा की सभी तैयारियां पूरी

 बम्बो में पानी लाओ, खेत खेती  जीवन बचाओ जनचेतना अभियान भाग 1 पदयात्रा की सभी तैयारियां पूरी



5 मार्च सुबह 8:30 बजे जहानाबाद गोकुलपुर नहर कोठी से शुरू होगी जन चेतना पदयात्रा


बिंदकी फतेहपुर।किसान मजदूर युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित जन चेतना पदयात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । 

यह जानकारी किसान मजदूर युवा शक्ति संगठन के जिला प्रवक्ता रामकिशोर वर्मा ने एक जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है।।जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि यह पदयात्रा दिनांक 5 मार्च को सुबह 8:30 बजे गोकुलपुर, जहानाबाद नहर कोठी से प्रारंभ होकर टकौली, मिर्जापुर, कलाना, लहूरी सराय, विरनई, मेढा पाटी, कुंदेरामपुर, बेहटा, बेहटी, अमौली, मदरी, होते हुए सठीगँवा में रात्रि विश्राम करेंगे। यह पदयात्रा 6 मार्च को सुबह 8:00 सठिगवां शहीद स्थल से रवाना होकर सालेपुर, रामपुर कुर्मी, बाबूपुर, न्योरी, गौरीपुर, नसेनिया, रोटी चौराहा, होते हुए पांडेपुर नहर कोठी में शाम 6:00 बजे समाप्त होगी। इस पदयात्रा को 5 मार्च को संगठन  संस्थापक स्वर्गीय लाल बहादुर के पिता देवनारायण बर्मा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और 6 मार्च को शहीद सैनिक के पिता राजू पाण्डेय झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष मनोज उत्तम व प्रवक्ता रामकिशोर वर्मा ने सभी पद यात्रीयों व संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से सुबह 8:30 बजे गोकुलपुर नहर कोठी पर समय से उपस्थित होने की अपील किया है। वहीं क्षेत्र के तमाम ग्राम वासियों से भी, नहरों में पानी लाओ, खेत खेती जीवन बचाओ जनचेतना पदयात्रा में शामिल होने की अपील की है। 

उन्होंने कहा है कि पदयात्रा के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति ले ली गई है। पदयात्रा को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के लगभग 50 ग्राम पंचायतों में परचा वितरण, ग्राम बैठके, जनसंपर्क व तमाम गणमान्य व्यक्तियों को पदयात्रा में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा है कि इस पदयात्रा में बड़े पैमाने पर जन सहयोग मिलने की उम्मीद है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र