आबकारी व थाना बकेवर पुलिस की छापेमारी में 105 लीटर शराब बरामद,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 आबकारी व थाना बकेवर पुलिस की छापेमारी में 105 लीटर शराब बरामद,दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज



बिंदकी फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे एक अभियान के तहत आज थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा बेंता में आबकारी पुलिस ने थाना पुलिस बल के साथ छापामारी कर बड़ी मात्रा में अपमिश्रित देसी शराब, लहान , बनाने के उपकरण व एक भठ्ठी बरामद कर दो लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह जानकारी देते हुए आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज बकेवर पुलिस बल के साथ क्षेत्र के कंजरनडेरा बेंता में अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के खिलाफ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 105 लीटर देसी शराब जो दो गैलनव एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखी गई थी के साथ बनाने के उपकरण, एक भट्टी व 250 किलोग्राम लहन बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस मौके पर दो लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

छापेमारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी मुसाफा सुनील यादव, थाना बकेवर के उपनिरीक्षक विजय कुमार मिश्र, उप निरीक्षक प्रकाश दोहरे, मुसाफा चौकी में तैनात उपनिरीक्षक श्रीकांत सचान, आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार के साथ थाना बकेवर व आबकारी पुलिस बल मौजूद रहा।

टिप्पणियाँ