धधक रही अवैध शराब भट्ठियों पर आबकारी का छापा, 183 लीटर शराब बरामद

 धधक रही अवैध शराब भट्ठियों पर आबकारी का छापा, 183 लीटर शराब बरामद



फतेहपुर। होली पर्व को देखते हुए आबकारी आयुक्त के निर्देश पर गुरुवार को जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। अलग अलग थाना क्षेत्रों में आबकारी और पुलिस की सयुंक्त टीम ने छापामारी कर 183 लीटर कच्ची शराब और अवैध शराब भट्ठियां बरामद की है। सयुंक्त टीमो ने अवैध शराब बनाने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

आबकारी निरीक्षक सदर रॉबिन आर्या ने अपनी टीम के साथ हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अचाकापुर, मिश्रामऊ, अहमदपुर, चौफेरवा, आदि संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर

टीम ने अचाकापुर के सीताराम लोधी के पास से 20 लीटर कच्ची शराब और राजभवन लोधी के पास से 38 लीटर कच्ची शराब व साढ़े तीन कुन्तल लहन बरामद किया।आरोपियो के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

वहीं आबकारी निरीक्षक खागा निधि सिंह  ने थाना क्षेत्र के काही गाँव में पुलिस टीम के साथ छापामारी की। टीम ने अवैध शराब बना रहे रघुराज के पास से 45 लीटर, अनिता देवी के पास से 30 लीटर, सुदामा देवी के पास से 20 लीटर, कमला देवी के पास से 30 लीटर शराब बरामद की। टीम ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र