डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का किया गया उद्घाटन

 डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का किया गया उद्घाटन




फतेहपुर।डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा ने किया ।उद्घाटन समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा वर्मा द्वारा सभी का स्वागत व वैज अलंकरण किया गया ।तत्पश्चात सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की गई ।इसके उपरांत शिविरार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे उठे प्रस्तुत किया गया। शिविर का विषय "शिक्षित महिला,शिक्षित समाज" पर डॉ राजकुमार ने स्वयं सेविकाओं के सामने विस्तार से विषय को प्रस्तुत किया राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्यों को भी समझाया। डॉ प्रशांत द्विवेदी एसोसिएट प्रोफेसर अंग्रेजी ने शिविरार्थियों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व शिविर के लाभ पर विस्तार से चर्चा की । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अपर्णा मिश्रा ने इस अवसर पर कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना का लाभ राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा का अवसर प्रदान करती है और उनके व्यक्तित्व को निखारने एवं भविष्य में उन्हें कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील तथा उपयोगी नागरिक के रूप में सवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ रेखा वर्मा द्वारा किया गया ।धन्यवाद ज्ञापन डॉ चारू मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर डॉक्टर सरिता गुप्ता, डॉक्टर गुलशन सक्सेना, डॉक्टर शकुंतला, डॉक्टर लक्ष्मीना भारती डॉक्टर प्रशांत द्विवेदी ,डॉक्टर उत्तम कुमार शुक्ल, शरद चंद्र राय ,डॉ चंद्र भूषण ,डॉ अजय, डॉ ज्योति, डॉ जिया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र