आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव की आय से अधिक संपत्ति की जांच करा कर की जाए कार्यवाही -राज्यमंत्री
जनपद के जिन अधिकारियों ने भ्रष्टाचार करने वाले सचिव की जांच रिपोर्ट नहीं दी है उनके ऊपर भी हो सकती है कार्यवाही
फतेहपुर। आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री भारत सरकार कौशल किशोर ने पत्रांक संख्या D.O.Mos/H&UA/VIP/LKO/228/2023 दिनांक 3 मार्च सन 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजते हुए दर्शाया की प्रार्थना पत्र में सुशील कुमार पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम कांधी विकासखंड तेलियानी जिला फतेहपुर द्वारा कांधी ग्राम सभा में तैनात रहे ग्राम विकास अधिकारी सचिव अंकित मिश्रा ने सामग्री देने वाली फॉमोको भुगतान ना करके धोखाधड़ी कर अपने सगे भाई की फर्म एसके ट्रेडर्स फर्जी लेवर वेंडर्स श्यामलाल के खाते में अवैध तरीके से भुगतान किए जाने की जांच व सामग्री देने वाली फॉर्म को रिकवरी कर पैसा दिलाए जाने के संबंध में अनुरोध किया गया उन्होंने दर्शाया की वाणिज्य तथ्यों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव की आय से अधिक संपत्ति व भ्रष्टाचार की जांच कराकर रिकवरी कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।