नामांकन के दूसरे दिन दावेदारों ने ताकत का किया प्रदर्शन

 नामांकन के दूसरे दिन दावेदारों ने ताकत का किया प्रदर्शन



बिंदकी तहसील अधिवक्ता संघ चुनाव


बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी तहसील अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर दावेदारों ने ताकत का प्रदर्शन कर दूसरे दिन भी नामांकन किया अध्यक्ष व सचिव पद के लिए तीन तीन दावेदार ने नामांकन किया नामांकन के दौरान दावेदारों ने भीड़ दिखाकर अपनी ताकत एहसास कराने का प्रयास किया।

शनिवार को नगर के तहसील परिषर के अधिवक्ता संघ भवन में अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर दूसरे दिन भी दावेदारों ने भीड़ की ताकत दिखा कर प्रदर्शन करते हुए नामांकन किया। शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए सुशील बाजपेई ने समर्थकों के साथ अपना दूसरा सेट दाखिल किया बताते चलें कि उन्होंने शुक्रवार को पहला सेट दाखिल कर दिया था इसी क्रम में अध्यक्ष पद के लिए लक्ष्मी शंकर यादव ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया बताते चलें कि अध्यक्ष पद के लिए खेम चंद्र वर्मा शुक्रवार को अपना नामांकन कर चुके हैं इस प्रकार अध्यक्ष पद के लिए सुशील बाजपेई लक्ष्मी शंकर यादव व खेम चंद वर्मा मैदान में हैं इसी प्रकार शनिवार को सचिव पद के लिए सत्यार्थ सिंह ने नामांकन किया जबकि लक्ष्मी सिंह गौतम व अजय कुमार शुक्रवार को सचिव पद के लिए नामांकन कर चुके हैं इस प्रकार सचिव पद के लिए लक्ष्मी सिंह गौतम अजय कुमार तथा सत्यार्थ सिंह मैदान में हैं कोषाध्यक्ष पद के लिए राम प्रकाश सिंह तथा लक्ष्मी नारायण यादव नामांकन शुक्रवार को कर चुके हैं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए प्रेम बाबू ने अकेले नामांकन किया है जिसके चलते उनका निर्विरोध होना लगभग तय माना जा रहा है उपाध्यक्ष पद के लिए ललित पांडे एवं पंकज द्विवेदी आमने-सामने हैं संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए राजबहादुर संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए विष्णु दत्त तिवारी तथा संयुक्त सचिव पुस्तकालय के पद के लिए अखिलेश चंद्र ने अकेले-अकेले नामांकन किया जिसके चलते इन तीनों पदों के लिए निर्विरोध होना लगभग तय माना जा रहा है इसके अलावा छह वरिष्ठ सदस्य कमलेश प्रसाद चरण सिंह रणवीर सिंह रामकृष्ण सिंह रामेंद्र सिंह तोमर तथा सुशील शुक्ला भी निर्विरोध होना तय है।

इसी प्रकार सामान्य सदस्य के लिए महेंद्र कुमार मनोज शुक्ला रघुराज सिंह श्रेय गुप्ता ऋषभ सिंह तथा स्वतंत्र सिंह का अकेले-अकेले नामांकन हुआ है जिसके चलते इन लोगों का भी निर्विरोध चुना तय हो गया है बताते चलें कि अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए 6 मार्च को नामांकन पत्रों पर आपत्ति ली जाएगी तथा जांच भी की जाएगी 13 मार्च को 11:00 बजे से लेकर 3:30 बजे शाम तक नामांकन पत्रों की वापसी का समय रहेगा इसके बाद ही पूरी तरह से तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी 20 मार्च को सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान होगा उसी दिन मतगणना होगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अधिवक्ता संघ के निर्वाचन समिति के अध्यक्ष गजराज प्रसाद द्विवेदी के अलावा सदस्य गिरजा शंकर वर्मा अशोक सिंह भदौरिया बीरबल यादव रामदीन कैथल रमेश चंद्र गुप्ता तथा अशोक मिश्रा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र