संपूर्ण समाधान दिवस बिंदकी में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न

 संपूर्ण समाधान दिवस बिंदकी में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।सम्पूर्ण समाधान दिवस बिंदकी में सूरज पटेल, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस में जनता की समस्याये सुनी गयीं तथा उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। आगामी पर्वों के दृष्टिगत साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति एवं पानी की उपलब्धता बनाये रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये। इस बार विशेष रूप से होलिका दहन में लकड़ी के स्थान पर गोबर के उपले प्रयोग करने हेतु जनमानस को प्रेरित किया गया।

समाधान दिवस में प्रतिभाग करने से पूर्व विकास खण्ड खजुहा स्थित ग्राम बागबादशाही में ओडीएफ प्लस अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा बनाये जा रहे RRC सेंटर का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन सेंटर का कार्य बंद पाया गया। सेंटर में सोक पिट, वर्मी कम्पोस्ट, एमआरएफ सेंटर, 01 आफिस, हैण्डपम्प का निर्माण कराया जाना है। मौके पर खण्ड विकास अधिकारी, वि०ख० खजुहा एवं कंसल्टिंग इंजीनियर उपस्थित रहे। कार्य संतोषजनक पाया गया। इसके उपरान्त विकास खण्ड अमौली अन्तर्गत गौशाला मंगलपुर टकौली का निरीक्षण किया गया जिसमे 239 पशु संरक्षित होना पाया गया। भूसा, चोकर आदि पर्याप्त मात्रा में पाया गया। पशुओं की शत्-प्रतिशत् ईयर टैगिंग की गयी है। गौवंशो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया। वर्तमान में पशुओं के लिये अस्थाई रूप से पानी की व्यवस्था है, इस सम्बन्ध ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पृथक से बोर कराकर आवश्यक प्रबंध के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी, अमौली को दिये गये।

कांजी हाउस, कल्यानपुर का निरीक्षण किया गया। पशुचिकित्साधिकारी श्रीमती आरती सचान मौके पर उपस्थित रहीं। पशु भूसा - चारा खाते हुये पाये गये। पशुओं की शत्-प्रतिशत् ईयर टैगिंग की गयी है। साफ-सफाई नहीं थी जिस हेतु गौपालक को निर्देशित किया गया। पशुओं की संख्या के दृष्टिगत एक अतिरिक्त L आकार का शेड बनवाने हेतु पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
जनपद में चलाया गया सघन बैंक चेकिंग अभियान,
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र