फ़तेहपुर में आरबीआई द्वारा मुद्रा सप्ताह का आयोजन

 फ़तेहपुर में आरबीआई द्वारा मुद्रा सप्ताह का आयोजन



फतेहपुर।भारतीय रिजर्व बैंक,कानपुर, एक्सिस बैंक फतेहपुर शाखा व एमपीएनएस इंटरनेशनल स्कूल, फ़तेहपुर के संयुक्त तत्तावधान में एमपीएनएस स्कूल के प्रांगण में “मुद्रा सप्ताह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलडीएम अशोक पाण्डेय ने की। ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह प्रबन्धक एमपीएनएस  ने बताया कि जाली नोट देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा खतरा होते हैं तथा इस संबंध में कानूनी कार्यवाही के अतिरिक्त आम जनमानस को मुद्रा के बारे में सचेत कर जागरूक करना जरूरी है तभी इस समस्या को जड़ से हटाया जा सकता है । इस अवसर पर आरबीआई प्रबन्धक सुनील चौहान द्वारा स्कूली बच्चों को असली व नकली नोट की पहचान व कटे – फटे नोट बदलने के संबंध में जानकारी प्रदान की गई । एक्सिस बैंक द्वारा इस अवसर पर आम जनता के पुराने नोट बदले गए व नए करेंसी नोट तत्काल प्रदान किए। आम जनता व बच्चों में इस कार्यक्रम के प्रति खासा उत्साह देखा गया व बच्चों के तमाम सवालों के जवाब आरबीआई अधिकारी द्वारा दिये गए। इस अवसर पर एक क्विज भी आयोजित की गयी जिसके विजेताओं को तत्काल सम्मानित भी किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित जिले के एलडीएम श्री अशोक पाण्डेय ने जनता के बैंक से जुड़े सभी सवालों का जवाब दिया। आरबीआई द्वारा मुद्रा सप्ताह दिनांक 6-10 मार्च के दौरान आयोजित किया जा रहा है , इसके दौरान राज्य के सभी जिलों में बैंकों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है।

इसी कड़ी में दिनांक 6 मार्च 2023 को कलेक्ट्रेट फतेहपुर के गांधी सभागार में जिलाधिकारी प्रतिनिधि की अध्यक्षता में जिले के तमाम आला अधिकारियों हेतु जाली मुद्रा की पहचान पर भारतीय रिजर्व बैंक व एलडीएम कार्यालय द्वारा एक कार्यशाला आयोजित की गयी थी। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों के साथ साथ अग्रणी बैंक कार्यालय से गौरव त्रिपाठी एवं एक्सिस बैंक के जिला समन्वयक संजीत घोष, वसीम अहमद खान, हिमांशु शुक्ला, श्रेया श्रीवास्तव आदि बैंक अधिकारी उपस्थित रहे|

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र