श्री माता वैष्णों देवी कटरा वासियों ने देशभक्त वैष्णोंदास शिवकरन का किया भव्य स्वागत

 श्री माता वैष्णों देवी कटरा वासियों ने देशभक्त वैष्णोंदास शिवकरन का किया भव्य स्वागत



जम्मू रोड़ माँ कालका मन्दिर में राष्ट्र प्रेम भक्ती जागरण कर कन्याकुमारी को किया प्रस्थान


एक ऐसा देशभक्त जिसने विद्यार्थी जीवन त्याग प्रारम्भ किया


शहीदों राष्ट्र सैनिकों हित 7 अक्टूबर 2009 से नंगे पाँव यात्रा


दूसरी 25 मार्च 2022 


फतेहपुर। जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी फतेहपुर जो पावन वीर बलिदानी दोआबा अमर सूरमाओं की धरती कही जाती है गंगा यमुना मध्य स्थिति ब्लाक देवमई गाँव खरौली निवासी श्री माता वैष्णो देवी नकटा रौली सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर के पुजारी देशभक्त शिवसेवक वैष्णोंदास शिवकरन फतेहपुर की खागा तहसील  ग्राम चक्रबबुल्लापर मोहक्म बचपन चार साल की उम्र से अपने नाना अमर सिंह के पास रह राजा राम इण्टर कालेज हरदों में नवमी क्लास पास कर दसमी में दो महीने तक शिक्षा पढी है शिवकरन को विद्यार्थी जीवन से ईश्वरीय शक्तियों संगीत राष्ट्रीय पर्व देशभक्ती वीरता भरे कार्यक्रमों में अत्याधिक रुची और लगाव है विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में हमेशा बढकर भाग लेते रहे है पन्द्रह अगस्त में भारत की आजादी के क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद का लिया नाट्य रूपान्तर लोगों में बहुत प्रसंशनीय रहा जिसे देख विद्यालय के प्रिंसिपल राम प्रताप सिंह इलाहाबाद अल्फ्रेड पार्क में शिवकरन को लेकर गये वहाँ चन्द्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर जैसे नजर पडी शिवकरन भावुक होकर रोने लगे वापस आकर एकान्त में गहरी सोंच में डूबे रहते न किसी से बोलते और नाही अपने दोस्तों में बैठते यह देख इंग्लिश टीचर शिव बरन शर्मा ने पूछा शिवकरन तुम्हें क्या हुआ है काफी दिनों से परेशान से हैं तुम्हारे सभी दोस्त बता रहें है शिवकरन ने कहा सर मेरा दिल बार बार यह कहता है की मैं भारत माँ की सेवा करूं फिर देखता हूँ आज पूरे राष्ट्र में लोगों ने कई धर्म और विभिन्न प्रकार की जातियां बनाकर विष रूपी जहर दिन बा दिन घोला जा रहा हैं जहाँ तक देखता हूँ वहाँ तक लोगो की आंखों में स्वार्थरुपी काली पट्टियां बंधी हुई दिखायी देती हैं राष्ट्र को आजाद कराने में जिन कई करोड़ो माताओं बृद्ध और नवयुवाओं ने यह सोंच कर लडाई लड़ स्वयं को बलिदान किया उन्हें केवल राष्ट्रीय पर्व पर दो दिन ही याद क्यों करते है जबकी उन्हें आने वाले प्रत्येक दिन त्यौहारों में सबके बीच समाज में दोहराते रहना चाहिए आज मेरे कई दोस्त नशीले पदार्थो के आदी बने हुए है जिन्हे वीर कार्य कुशल होना था वह कुरीतिओं में घिरते जा रहे हैं जो समझकर हमारे वीर बलिदानियों ने हमें आजादी दिया देश को आजाद कराया की जो हम यातनाएं आज सह रहें है वह आने वाले हमारे बच्चे भाईयों को न देखना पड़े स्वयं की आहुतियां देकर स्वतंत्रता का हम सभी को नया सवेरा दिया की हमारा आने वाला भारतवर्ष वीरता धीरता पराक्रमी बनेगा परन्तु वह कही नजर नही दिखता हैं बल्की उनके दिए महाबलिदान का एहसान भी कलिकाल का समाज भूल चुका हैं आज जो राष्ट्र की सरहद पर तैनात हमारी सेनाएं है उन्हे भी केवल आम व्यक्तियों की तरह नजर से देखा जाता हैं जो पूरे राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपने घर परिवार की मोह ममता त्याग मातृभूमी के चरण वन्दन कर रोज सुबह शाम ड्यूटी पर खडे़ होते है यह दिल में सोच कर पता नही हम अभी तो खडे है आगे जिन्दा वापस बैरिक में जायेंगे या नही आज तो भारत माँ की सेवा कर लिए कल हम रहे या न रहे पर हमारा यह विश्व कीर्तमान तिरंगा सदा हिमालय जैसे ऊचे स्थान गगन चुम्बी हवाओं में लहराता रहें पढकर मैं भी टीचर इंजीनियर डाक्टर चपरासी कुछ भी बन जाऊगा पर मातृभूमी भारत माँ के लिए कुछ नही कर पाऊगा यही सब सोच विचार कर देशभक्त शिवकरन अपनी जन्मभूमी से जन जाग्रति का दृड़ संकल्प कर 7 अक्टूबर 2009 से कई धार्मिक तीर्थ प्रान्त पैदल होते श्री माता वैष्णो देवी पर्वत के पीछे जिला रियासी शुकालघाटी शिव शक्ती गुफा मे रह कठिन साधना में रहते 3 महीने अपामार्ग की पत्तियां खाकर रहे यहाँ अपनी जुबान भी काटकर माता को चढा़या वापस पैदल 9 मार्च 2018 दुर्गा माँ की प्रतिमा सिर पर धारण कर खरौली ग्राम आये दोबारा फिर फतेहपुर की मिट्टी का लाल देशभक्त शिवकरन 25 मार्च 2022 से पूर्वांचल मध्यांचल पश्चिमांचल उत्तरांचल हिमांचल प्रदेश होते सबके साथ न्याय हो भारत माता के जयकार लगाते किश्तवाड़ नीलम घाटी श्री चण्डी‌ मचेल माता में राष्ट्र का कीर्तमान तिरंगा सर्वशक्तिमान महाशक्ती ध्वजा चढा़ राष्ट्र उन्नति सैनिक भाईयों के लिए दैवीय प्रर्थना हवन पूजन कर श्री माता वैष्णो देवी पहुंचे जहाँ कटरा वासियों ने देशभक्त शिवकरन का जम्मू रोड़ श्री कालका माता मन्दिर में फूल मालाओं माता की चूनर के साथ भव्य स्वागत सम्मान किया  श्री कालका माता मन्दिर के पुजारी सुदामा मुरारीदास जी सेवक रतन सिंह संदीप सिंह कोतवाल संजय सिंह कोतवाल श्याम सिंह मीरा सिंह कुन्जलाल संजय कुमार अनमोल सिंह ज्ञान सिंह शक्ती ठाकुर बन्दना ठाकुर गंगा देवी बीना देवी नीलम कुमारी  कई लोगों में राष्ट्र प्रेम भक्ती जन जागरण कर कन्याकुमारी के लिए पैदल पदयात्रा में चल दिए फतेहपुर जनपद भारत माँ के ऐसे वीर सपूत देशभक्त के स्वस्थ्य शुभ मंगल पदयात्रा  पूर्ण होने की ईश्वर से कामना करता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र