गंगा में डूबा किशोर घर में मातम

 गंगा में डूबा किशोर घर में मातम 



गोताखोर नाव , स्टीमर, जाल, की मदद से रेस्क्यू में जुटे 


9 घण्टे बाद भी किशोर का नहीं लगा सुराग ग्रामीण मदद को पहुंचे


चौडगरा (फतेहपुर)। जनपद के कल्यानपुर थानाक्षेत्र के लहंगी ग्राम पंचायत  में गंगा स्नान के लिए नदी गए।  सगे भाई  हिमान्शू 14 वर्ष,अमित 10 वर्ष पुत्रगण सुरेन्द्र निवासी जमरावां थाना हुसैनगंज नदी की गहराई में जा फंसे  बड़े भाई को डूबता देख छोटे भाई नें पहले तो बचाने का प्रयास किया। खुद को फंसता देख  नदी के बाहर आकर भाई को नदी में डूबने की जानकारी दी । आनन फानन  ग्रामीणों नें नदी में ढूंढने का प्रयास किया सफलता न मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ मौके कल्यानपुर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह यादव नें नदी में दो नावों के साथ जाल डलवाकर किशोर के खोजनें के प्रयास में आस पास के ग्रामीणों की मदद ली। प्रभारी निरीक्षक की सूचना पर 10 गोताखोर,एक स्टीमर,5 नाव , फायर ब्रिगेड की टीम मौके में पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी  है। 

खबर लिखे जानें तक किशोर का पता नहीं लग सका। जानकारी के अनुसार मामा के घर मांगलिक कार्यक्रम पर भांजा हिमांशु छोटे भाई अमित के साथ लहंगी गांव आया था। 

बेटे के नदी में डूबने की जानकारी मिलते ही मां का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार में चीख पुकार मच गई।

प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव नें बताया कि 9 घण्टे से 14 वर्षीय किशोर को ढूंढने के प्रयास में गंगा नदी पर रेस्क्यू टीम बुलाकर खोजबीन का प्रयास किया जा रहा है। गोताखोर, स्टीमर, नाव फायर ब्रिगेड की व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए हैं। देर रात तक खोजबीन की जाएगी एक टीम रात में निगरानी करेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र