साईं सिटी इंटर कॉलेज एवं मा सरस्वती ज्ञान मंदिर साईं बिहार जयरामनगर स्कूल में मनाई गई होली

 साईं सिटी इंटर कॉलेज एवं मा सरस्वती ज्ञान मंदिर साईं बिहार जयरामनगर स्कूल में  मनाई गई होली



फतेहपुर।साईं सिटी इंटर कॉलेज एवं मां सरस्वती ज्ञान मंदिर साईं बिहार जयराम नगर फतेहपुर में होली का पर्व मनाया गया जिसमें समस्त बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिले और खुशी से झूम उठे तथा अपने गुरुजनों को गुलाल लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया पूरा विद्यालय परिवार बच्चों की खुशी एवं मस्ती से गूंज मान हो गया गुरुजनों ने बच्चों के जीवन में विभिन्न रंगों की तरह सुख समृद्धि प्राप्त हो उसकी कामना की विद्यालय के प्रबंधक पवन सिंह गौर ने बच्चों को संबोधित करते हुए होली के महत्व एवं मनाने के कारणों मनाने के तरीकों पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि होली आपसी भाईचारे सामाजिक सौहार्द बनाने तथा गिले-शिकवे भूलकर बंधुत्व को बढ़ाने का कार्य यह पर्व करता है इसी के साथ विद्यालय में होली का अवकाश घोषित करते हुए बच्चों एवं गुरुजनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

टिप्पणियाँ