12 वाँ वैश्विक सुगमता जागरूकता दिवस का आयोजन

 12 वाँ वैश्विक सुगमता जागरूकता दिवस का आयोजन 



फतेहपुर। श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर मूकबधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय खंभापुर फतेहपुर में 12 वा वैश्विक सुगमता जागरूकता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन उत्तर प्रदेश एवं अकाउंट मेट्री मेमोरियल क्लीनिक  खंबापुर के डॉक्टर वकील अहमद, अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक सीताराम यादव व संचालन मनीष कुमार सिंह ने किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर वकील अहमद, प्रबंधक सीताराम यादव ने संयुक्त रूप से मां शारदे की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया । 

कोषाध्यक्ष हरिपूजन ने सभी का हार्दिक स्वागत एवं वंदन करते हुए कहा कि ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे वेबसाइट के अनुसार जीएएडी का उद्देश सभी को डिजिटल (वेब, सॉफ्टवेयर, मोबाइल आदि) का समावेश और विभिन्न दिव्यांग लोगों के बारे में बात करना, सोचना और सीखना है। स्थानीय वैश्विक पहुंच जागरूकता दिवस कार्यक्रम दिखाते हैं कि कैसे दिव्यांग लोग सहायक तकनीकों का उपयोग करते और उत्पादों का प्रयोग करते हैं। या कुछ दिव्यांगों की जागरूकता को ध्यान में रखते हुए प्रौद्योगिक उत्पादों को बनाने के लिए लोगों की सहायता करते हैं।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री शिव मंगल सिंह ने कहा कि प्रत्येक उपयोगकर्ता वेब पर प्रथम श्रेणी के डिजिटल अनुभव का हकदार है। दिव्यांग व्यक्ति को वेब आधारित सेवाओं सामग्री और अन्य डिजिटल उत्पादों का उसी सफल परिणाम के साथ अनुभव करने में सक्षम होना चाहिए जो अक्षमताओ के बिना है। समावेश के लिए यह जागरूकता और प्रतिबद्धता ग्लोबल से एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे का लक्ष्य है, जो एक वैश्विक कार्यक्रम है जो दिव्यांग लोगों के लिए डिजिटल एक्सेस और समावेशन पर प्रकाश डालता है जो GAAD की वेबसाइट बताती है।

संचालक मनीष कुमार सिंह ने कहा कि GAAD फाउंडेशन का मिशन प्रौद्योगिक और डिजिटल उत्पाद विकास की संस्कृति को बाधित करना है इसकी वेबसाइट अनुशंसा करती है कि विकासकर्ता आज अभिगम्यता जागरूकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक घंटा व्यतीत करें। दिव्यांगों के लिए डिजिटल की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की।

प्रबंधक सीताराम यादव ने मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत एवं वंदन करते हुए कहा कि वैश्विक सुगमता जागरूकता दिवस हर साल मई के तीसरे गुरुवार को मनाया जाता है आज 12 वा वैश्विक सुगमता जागरूकता दिवस मनाया जा रहा है। यह जागरूकता दिवस देश की जनसंख्या 1 अरब से अधिक लोगों के साथ जो अक्षमता या दुर्बलता के साथ रहते हैं के लिए डिजिटल पहुंच और समावेश पर जोर देता है। डिजिटल पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी बोर्ड आफ इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिसिन उत्तर प्रदेश एवं काउंट मैटी मेमोरियल क्लीनिक खंबापुर के डॉक्टर वकील अहमद ने कहा कि प्रत्येक उपयोगकर्ता वेब पर प्रथम श्रेणी के डिजिटल अनुभव का हकदार है। दिव्यांग व्यक्ति को वेब आधारित वेब आधारित सेवाओं सामग्री और अन्य डिजिटल उत्पादों का उसी सफल परिणाम के साथ अनुभव करने में सक्षम होना चाहिए जो अक्षमताओं के बिना है। समावेशन के लिए यह जागरूकता और प्रतिबद्धता ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे का लक्ष्य है जो एक वैश्विक कार्यक्रम है जो दिव्यांग लोगों के लिए डिजिटल पहुंच और समावेशन पर प्रकाश डालता है ।

कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से सभी दिव्यांग बच्चों को टॉफी, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। जिस को पाकर सभी दिव्यांग बच्चे खुशी से झूम उठे। जिसको देखकर सभी के हृदय में असीम सुख प्राप्त हुआ ।

इस अवसर पर महेंद्र सिंह, सुमन देवी चंचल सर्वेश कुमार रंजन सिंह मनीष सिंह यादव राजकरण अंशुमान सिंह पटेल रमेश संतोष गोरेलाल आशा देवी अनुज कुमार पवन कुमार रेनू सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ