इस वर्ष गेहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु 2125/-

 इस वर्ष गेहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु 2125/-



 गेहू भारतीय खाद्य निगम के क्रय केन्द्रों पर लाये और समर्थन मूल्य का लाभ 24 घंटो में पाए


श्रीकांत श्रीवास्तव संवाददाता बाँदा


बाँदा - आज दिनांक 04 मई 2023 को भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय, बाँदा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति माध्यम जानकारी दी गई की समस्त किसान भाइयो को सूचित किया जाता है कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहू क्रय केंद्र प्रत्येक जनपदों में खोले गए है जिसमे किसानो से गेहू क्रय हेतु समुचित व्यवस्था की गयी है इस वर्ष गेहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य रु 2125/- है। भारतीय खाद्य निगम किसानों से क्रय किये हुए गेहू का भुगतान 24 घंटे के भीतर कर रही है अत: किसान भाइयो से निवेदन है कि अधिक से अधिक गेहू भारतीय खाद्य निगम के क्रय केन्द्रों पर लाये और समर्थन मूल्य का लाभ 24 घंटो में पाए।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र