कांग्रेस मेयर प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी के वार्ड 50 में समर्थन में उतरा जन सैलाब

 कांग्रेस मेयर प्रत्याशी आशनी विकास अवस्थी के वार्ड 50 में समर्थन में उतरा जन सैलाब



कानपुर। राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की मेयर प्रत्याशी आशनी अवस्थी ने शनिवार को पनकी के वार्ड 50 में रजनी शुक्ला जो कि वार्ड 50 की पार्षद उम्मीदवार हैं रजनी शुक्ला को जीत दिलाने के लिए मेयर प्रत्याशी आशनी अवस्थी ने जन सम्पर्क किया उनके साथ उनके ही वार्ड में जन संपर्क करते हुए रतनपुर क्षेत्र से लेकर आसपास  के कई इलाकों तक जनसंपर्क किया। जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित पांडेय के साथ साथ समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी प्रत्याशी रजनी शुक्ला के लिए जन संपर्क करते हुए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर क्षेत्र के लोगों से अपील की मेयर प्रत्याशी आशनी अवस्थी ने सीधे मीडिया से बात करते हुए कहा की जनता की समस्या का हर हाल में निदान होगा और महिला सशक्ति करण में खुल कर कहा की आज की महिला किसी से कम नही है महिलाओं के सम्मान के लिए हमारी पार्टी और हम सदैव खरे उतरेंगे,और कानपुर की जनता को यह महसूस हो चुका है की अब बदलाव जरूरी है और अपना मेयर आशनी विकास अवस्थी को बनाने जा रही है प्रत्याशी रजनी शुक्ला से  सवाल-जवाब के दौरान कुछ सवाल पूछे गए जिनमें उन्होंने सभासद बन जाने के बाद क्षेत्र की सारी समस्याओं को निपटाने हेतु वादे करते हुए अपनी बात को रखा है उन्होंने साफ तौर पर कहां क्षेत्र में नाली सफाई सीवर सफाई एवं क्षेत्र में साफ सफाई लाइट जैसे मुद्दों पर हम निरंतर काम करते रहेंगे वार्ड 50 की समस्त जनता से वोट मांगे जिसमें जानता से काफी समर्थन मिला।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र