विकासखंड कमासिन में खेत तालाब योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 विकासखंड कमासिन में खेत तालाब योजना का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न 




श्रीकांत श्रीवास्तव संवाददाता बाँदा 



 बांदा-- विकासखंड कमासिन सभागार में अविरल जल अभियान के तहत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत खेत तालाब योजना का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में किसानों को खेत तालाब योजना के संबंध में भूमि संरक्षण अधिकारी सौरभ कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि खेत तालाब योजना में किसानों को 30 * 35 फुट माप का114000रू व 20 * 25 फुट माप का ₹52000 का तालाब बनाने में 50% अनुदान दिया जाएगा। तालाब योजना से खेतों की सिंचाई से लेकर वृक्षारोपण आदि में सहयोग मिलेगा ।बैठक में सहायक विकास अधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद ने भी उपस्थित ग्राम प्रधानों, किसानों को संबोधित किया। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह यादव सहित 55 ग्राम पंचायतों के प्रधान ,किसान व बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे। सूचना के अभाव में किसानों की संख्या बहुत ही कम रही।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र