अन्ना पशुओं से परेशान आलोना गांव के ग्रामीण, जिलाधिकारी से लगाई गुहार,
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव संवाददाता बाँदा
बाँदा - योगी सरकार ने प्रदेश से आवारा पशुओं को संरक्षित किए करने और किसानों को अन्ना पशुओं से मुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को 31 मार्च तक सभी गोवंशओं को सड़कों से हटाने और गौशालाओं में संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए थे लेकिन सीएम योगी के निर्देशों को जिला प्रशासन नाकारा बनाने में जुटा हुआ है,
यूपी के बांदा में आवारा गोवंश होने किसानों को तबाह कर रखा है बांदा के गांव में अन्ना पशुओं के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अन्ना पशुओं को संरक्षित किए जाने की मांग की है।
बांदा के पैलानी तहसील के गांव अलोना गांव के दर्जनों किसान आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए अन्ना पशुओं पर रोक लगाने की मांग की किसानों का कहना था कि उनके गांव में 2000 हेक्टेयर से ज्यादा खेती की जमीन है, लेकिन आवारा गोवंश की वजह से परती हो गई है, जबकि गांव में सिंचाई के लिए लिफ्ट कैनाल है और सच्चाई की पर्याप्त व्यवस्था होने के बाद भी किसान भुखमरी की कगार में है गांव वालों का यह भी कहना है कि आवारा गोवंश के द्वारा किसानों पर अक्सर घातक हमले हो रहे हैं और कई किसान गोवंश के हमले में विकलांग तक हो चुके हैं ।
डीएम बाँदा को ज्ञापन देकर मांग की उनके गांव में सरकार द्वारा संचालित एनजीओ एनजीओ द्वारा संचालित शौचालय का निर्माण किया जाए और जंगली गोवंश को पकड़कर गोशाला में संरक्षित किया जाए।