सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने फीता काटकर रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने फीता काटकर रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



फतेहपुर।सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के सफल क्रियान्वयन/जागरूकता अभियान का जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने जिला चिकित्सालय में फीता काटकर एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में डायट, फतेहपुर के प्रशिक्षु, माँ रामरती मेमोरियल चिकित्सालय, फतेहपुर के नर्सिंग अभ्यर्थियों, आशा एवं आँगनबाड़ी सहायिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली जिला चिकित्सालय, फतेहपुर से निकल कर आबूनगर चौकी होते हुये बिन्दकी बस स्टाप पहुँची तथा जिला चिकित्सालय स्थित प्रशासनिक भवन में एक सभा में परिवर्तित हो गयी। 

जिलाधिकारी ने आम जन मानस से  अपील की, कि दिनांक 28 मई, 2023 से आरम्भ हो रहे पल्स पोलियो अभियान में अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ में लाकर पोलियो की खुराक अवश्य पिलाये। उन्होंने कहा कि दिनांक 28 मई, 2023 को बूथ दिवस के दिन जनपद के सभी शासकीय विद्यालय खोले जायेगें तथा अध्यापक/ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बच्चों को बुलावा टोला के माध्यम से बुलाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा, जिससे कि लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक से शत-प्रतिशत आच्छादित हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील भारती ने बताया कि चरण 28 मई, 2023 में बूथ दिवस को 1280 बूथ, 45 ट्रांजिट 39 सचल दल व 256 पर्यवेक्षक तथा घर-घर टीम दिवस में 884 घर-घर टीम, 45 ट्रांजिट टीमे 39 सचल दल व 272 पर्यवेक्षक कार्यरत रहेगे। बूथ दिवस एवं घर-घर टीम दिवस का समय प्रातः 08.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक निर्धारित है। दिनांक 28 मई, 2023 को बूथ दिवस, 29 मई, 2023 से 02 जून, 2023 तक घर-घर टीम दिवस व 05 मई, 2023 को बी टीम एक्टीविटी सम्पादित की जायेगी ।

इस मौके पर डा0 सुरेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर०सी०एच० डी०पी०एम०, सहायक शोध अधिकारी, प्रतिरक्षण अनुभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारी, प्रतिनिधि यूनीसेफ, डब्लू0एच0ओ0, यू०एन०डी०पी० सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को किया लहूलुहान
चित्र
त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग व कार्रवाई मढाई
चित्र
मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन
चित्र
हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम
चित्र
महिला शिक्षा मित्र ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र