तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, पीछे बैठी महिला की मौत, चालक घायल
फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के ढोडियाही मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दिया। बाइक पर पीछे बैठी महिला रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई जिससे उसकी मौत हो गई। और बाइक चालक घायल हो गया वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक चालक को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सेनीपुर गाँव निवासी राम प्रकाश की 50 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी का पुत्र बीती शाम कही निमंत्रण में गया था और किसी से उसको सूचना मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है। और वह जिला अस्पताल में है तो शकुंतला देवी अपने पड़ोसी श्याम बाबू के 35 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के साथ बाइक से अपने पुत्र की खोज खबर के लिए जिला अस्पताल आ रही थी। जब वह और विनोद कुमार थाना क्षेत्र के ढोडियाही मोड़ के समीप पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला शकुंतला देवी की मौत हो गई वहीं बाइक चालक विनोद कुमार घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब कि मृतिका शकुंतला जिस पुत्र की खोज में घर से पड़ोसी के साथ बाइक से निकली थी वह पुत्र सकुशल घर पहुंच गया।