सर्प डंस से महिला की हालत गम्भीर अस्पताल में भर्ती

 सर्प डंस से महिला की हालत गम्भीर अस्पताल में भर्ती



बिन्दकी फतेहपुर।घर के अंदर काम करते समय महिला को सर्प ने काट लिया महिला की हालत जब बिगड़ने लगी तो परिजनों को जनकारी हुई तो परिजनों ने महिला से पूछा तो ने सर्प काटने की बात बताई तो परिजनों में हड़कंप मच गया फिर परिजनों ने महिला को इलाज के लिए समुदायिक स्वथ्य केंद्र में भर्ती कराया

जानकारी के अनुसार कल्याण पुर थाना क्षेत्र के गौस पुर गांव निवासी राजेश कुमार की 35  वर्षिय पत्नी रेखा देवी घर के अंदर काम कर रही थी तभी काम करते समय जहरीले सर्प ने  महिला को काट लिया और महिला की जब बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई तो परिजनों ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने जहरीला पदार्थ खाने की बात बताई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई फिर परिजनों ने आनन फानन करके महिला इलाज के समुदायिक  स्वथ्य केंद्र में भर्ती कराया।

टिप्पणियाँ