नाला निर्माण में मनमानी, घरों में बरसात का भरेगा पानी

 नाला निर्माण में मनमानी, घरों में बरसात का भरेगा पानी



बिंदकी फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के कानपुर प्रयाग राज हाईवे चौड़ीकरण में औंग व गोधरौली गांव में ओवरब्रिज निर्माण में सर्विस लेन की ऊंचाई अधिक कर दी गई है। इसी ऊंचाई पर नाला निर्माण किया गया है। औंग गांव से गोधरौली की तरफ दोनों पटरी के नालों का ढलान किया गया है। पुलिया के माध्यम से घरों का गंदा पानी व बरसात का पानी (चतरा) तालाब में एकत्रित हो रहा है। चतरा तालाब से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बरसात का पानी बाढ़ का रूप ले लेगा। जिससे गोधरौली गांव की आधी आबादी के घरों में पानी भर जाएगा। सात साल पहले बरसात के समय लगभग 70 घरों में पानी भर गया था । 70 परिवार बरसात में तंबू लगाकर हाईवे के किनारे एक माह तक डेरा डाल कर रहे थे। दोनों नालों के पानी ने कोढ़ में खाज का काम कर दिया है। ग्रामीण बारिश में घरों में पानी भरने को लेकर आशंकित व दहशतजदा  हैं।

(1) ग्राम प्रधान चंदन दिवाकर ने आपबीती बधाई, जल निकासी के लिए मुख्य विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को लिखित तौर पर अवगत करा दिया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। बरसात का पानी घरों में भरेगा।

(२) पंचायत मित्र कमलेश पासवान का घर भी नाले के पानी के जग में है। कहा, पहले जब नाले नहीं थे तब तो घरों में पानी भरता था अब तो बरसात में भरना है तय है।

(3) भाजपा के युवा विंग के नेता भारत सिंह चौहान ने बताया गांव में जलभराव की समस्या, नाला निर्माण में मनमानी को 2024 के चुनाव में पार्टी के नुकसान को भांपते हुए, सांसद साध्वी निरंजन ज्योति तथा बिंदकी विधायक राजेंद्र पटेल को अवगत करा दिया है ।

टिप्पणियाँ