नगर को नहीं मिल रही जाम से निजात, जनता होती परेशान

 नगर को नहीं मिल रही जाम से निजात, जनता होती परेशान


----- अधूरा बाईपास जाम का सबसे बड़ा कारण



गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

यातायात को सुगम बनाने के तमाम प्रयासों के दावे तो किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है जाम के कारण लोगों का निकालना मुश्किल हो जाता है आए दिन दुर्घटनाएं हो जाती है कभी-कभी लोग मौत का शिकार भी हो जाते हैं जाम के सबसे बड़ा कारण है कि पिछले 13 वर्षों से बाईपास अधूरा पड़ा हुआ है यदि बाईपास बन गया होता तो नगर के अंदर शायद जाम की स्थिति कभी ना आए

     नगर के लोगों को जाम की समस्या से आए दिन परेशान होना पड़ता है नगर के ललौली रोड ललौली चौराहा तहसील रोड से लेकर गांधी चौराहे तक जाम की स्थिति दिन भर बनी रहती है हालांकि कई बार प्रयास किया गया लेकिन जाम की समस्या समाप्त नहीं हुई जाम की समस्या हल करने के लिए दुकानों के सामने का अतिक्रमण भी तोड़ा गया कई दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तमाम दुकानदार पूरी तरह से बेरोजगार हो गए पिछले 5 वर्षों से इन दुकानदारों को कोई जमीन नहीं दी गई कोई अस्थान नहीं दिया गया जिसके चलते बेरोजगार हुए दुकानदार अपनी रोजी रोटी कमा सकें इतना होने के बावजूद भी नगर में जाम की स्थिति ज्यों का त्यों बनी हुई है इतना ही नहीं जाम की समस्या से निजात पाने के लिए जिसमें उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी उस समय के कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बाईपास बनवाने का काम शुरू किया था लेकिन सरकार जाने के बाद से बाईपास अधूरा पड़ा हुआ है समाजवादी पार्टी की सरकार आई इसके बाद लगातार दो बार से भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश में सरकार है लेकिन महज 100 मीटर का बाईपास अभी तक नहीं बनवाया जा सका है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी बनी रहती है लोगों को कहना है कि नगर के अंदर जो जाम लगता है उसका सबसे कारण अधूरा बाईपास है यदि बाईपास बन जाए तो नगर के अंदर यातायात कम हो जाए और जाम की स्थिति ना हो

टिप्पणियाँ