जनपद के प्रत्येक विकास खंड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भंडारों में धान के बीज उपलब्ध: जिला कृषि अधिकारी
फतेहपुर।जिला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह ने बताया कि कृषक भाईयों को सूचित किया जाता है कि जनपद में प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर स्थापित राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर पन्त - 24, एचयूआर-917, सीएसआर-56, सीओ - 51, बीपीटी - 5204 ( सांभा महसूरी) एवं एमटीयू-7029 प्रजातियों का 585 कुन्टल प्रमाणित एवं आधारीय धान बीज उपलब्ध हो गया है। जनपद में प्राकृतिक खेती करने के इच्छुक कृषकों के लिये सीओ - 51 प्रजाति का धान बीज सभी गोदामों पर उपलब्ध है। सीओ-51 प्रजाति को पूर्णतयः प्राकृतिक विधि से तैयार किया गया है। धान मोटा के प्रमाणित एवं आधारीय बीजों की विक्रय दर क्रमश: 3796.00 रूपये एवं 3940.00 रूपये प्रति कुन्टल तथा महीन प्रजातियों के प्रमाणित एवं आधारीय बीजों की विक्रय दर क्रमश 3824.00 एवं 3970.00 रूपये प्रति कुन्टल निर्धारित है। धान की 10 वर्ष के अन्दर की अधिसूचित प्रजातियों पर 50 प्रतिशत एवं 10 वर्ष से अधिक की अधिसूचित प्रजातियों पर 1000.00 रूपये प्रति कुन्टल की दर से अनुदान अनुमन्य है। अनुदान की धनराशि का भुगतान डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे कृषकों के बैंक खाता में हस्तांतरित किया जायेगा। धान बीज का वितरण "प्रथम आओ प्रथम पाओ" के आधार पर किया जा रहा है। जनपद के पंजीकृत कृषक सम्बन्धित विकास खण्ड के बीज गोदाम से बीज प्राप्त कर सकते हैं। बीज प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर तहसील स्तर पर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं जिला स्तर पर जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक से सम्पर्क करें। साथ ही कृषक भाइयों को सलाह दी जाती है कि:-धान नर्सरी डालने का यह उपयुक्त समय है।धान की नर्सरी छायादार स्थान पर डालें ।नर्सरी की प्रातःकाल हल्की सिंचाई करें, जिससे खेत में नमी बनी रहे ।धान नर्सरी वाले प्लाटों में दिन में पानी न भरा रहने दें।इस वर्ष मानसून अच्छा रहने का अनुमान है। अतः नर्सरी अतिशीघ्र डाल दें।