सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
फतेहपुर।सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत है आज सामूहिक उपनयन संस्कार संपन्न कराया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करण सिंह पटेल साथ ही विशिष्ट अतिथि अभिषेक त्रिवेदी मौजूद रहे
आज के कार्यक्रम में आचार्यकुलम अध्यक्ष आचार्य विनोद शुक्ला ने बताया की प्रातः काल से ही बटूको का परिजनों के साथ मोटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पहुंचना शुरू हो गया प्रथम क्षोर कर्म कराया गया पश्चात सभी भक्तों को पंचगव्य प्राशन सहित समस्त विहित कर्मकांड के द्वारा आचार्य विमला कांत के नेतृत्व में आचार्यों के एकादश मंडल ने आचार्य प्रदीप तिवारी की देखरेख में कार्यक्रम को विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराया कार्यक्रम में कानपुर से पधारे संजय गुप्ता विनय प्रसाद गुप्ता आनंद गुप्ता ने सभी भक्तों को माल्यार्पण आचार्य एवम समस्त समाजसेवियों ज्ञानेंद्र मिश्रा संगीता द्विवेदी सुशील मिश्रा विजय सिंह शिवानी विकाश मंच डॉ शिव प्रसाद त्रिपाठी पंकज त्रिवेदी धनंजय द्विवेदी बच्चा तिवारी लाल सिंह चंदेल प्रमोद शुक्ला राम नरेश तिवारी को मोती मालाएं भेंट की पश्चात समस्त बटुक क्रमशः काशी गमन हेतु निकले जहां उनके परिजनों ने उनको विभिन्न उपहार समर्पित किए पश्चात सभी बटुको ने अपने परिवार सहित प्रसाद ग्रहण किया आचार्य कुलम परिवार कार्यक्रम में पधारे सभी भक्तजनों का हार्दिक अभिनंदन करता है ।