गौ-आश्रय स्थल सम्बन्धी जूम बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 गौ-आश्रय स्थल सम्बन्धी जूम बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।गौ-आश्रय स्थल सम्बन्धी जूम बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में किया गया, उक्त बैठक में सभी गौ-आश्रय स्थलों की मूल भूत आवश्यकताओं के साथ-साथ मुख्यतः प्रत्येक गौशाला में उपलब्ध करायी गयी चारा भूमि के सापेक्ष बोये गये हरेचारे की गहन समीक्षा की गई। सभी विकास खण्डों की गौशालाओं में गौवंशों को हराचारा खिलाया जा रहा । अधिक से अधिक भूसा भण्डारण हेतु दान मे भूसा प्राप्त करने एवं प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर भूसे का टेण्डर निकलवाकर भूसा क्रय करने हेतु खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गौशालाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु सभी गौशालाओं में वर्मीकम्पोस्ट, गोबर के लट्ठे बनाने एवं मत्स्य पालन हेतु तालाब बनाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए प्रत्येक गौ-आश्रय स्थल पर बड़े छायादार वृक्षों के पौध रोपण हेतु निर्देशित किया गया एवं सभी पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लगातार भ्रमणशील रहकर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण, कृमिनाशक दवापान एवं टीकाकरण के साथ-साथ गौशालाओं में पर्याप्त भूसा, हराचारा एवं स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित करायें ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
बारात में डीजे संचालक की मौत से अफरातफरी, गमगीन माहौल में विदा हुई दुल्हन
चित्र
22 वर्षीय युवती की गला रेत कर हत्या जांच में जुटी पुलिस
चित्र
*फतेहपुर में फिर एक ऐसे कप्तान की कमान है, जिसने खुद संघर्ष कर सफलता पाई*
चित्र
ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों को करारा जवाब देने पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ में मनाई खुशी
चित्र
तिरंगा लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंचे लोग बोले--हम अपनी सेना के साथ हैं
चित्र