विहिप व बजरंग दल ने फूंका कांग्रेश का पुतला

 विहिप व बजरंग दल ने फूंका कांग्रेश का पुतला



कर्नाटक में कांग्रेश के घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाए जाने की बात कहने पर जताई नाराजगी


बिंदकी फतेहपुर।नगर के ललौली चौराहे में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने मिलकर कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंक दिया और कांग्रेस विरोधी जमकर नारेबाजी की तथा विश्व हिंदू परिषद जिंदाबाद बजरंग दल जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

शुक्रवार को नगर के ललौली चौराहे में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोगों ने संयुक्त रूप से मिलकर कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंक दिया और कांग्रेस विरोधी जमकर नारेबाजी की वहीं विश्व हिंदू परिषद जिंदाबाद तथा बजरंग दल जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोग इस बात पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे कि कर्नाटक में कांग्रेश पार्टी के लोगों ने घोषणापत्र में ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा इसी बात को लेकर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के लोग एकत्र हुए और कांग्रेस मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंक दिया इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है इसी बात को लेकर उन लोगों ने कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंका है यदि कांग्रेस पार्टी अपने घोषणापत्र से इस दिल को हटा दी नहीं तो विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल द्वारा लगातार प्रदर्शन और धरना किया जाएगा इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह बजरंग दल के नेता श्रवण सिंह बजरंग दल के नगर संयोजक दिनेश भाटी के अलावा सुरेश शर्मा शिवदत्त अनुज शुक्ला सप्तमी शिवम सिंह अरविंद ओम जी हिंदू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ