जरूरतमंद मरीज के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रक्तदान

 जरूरतमंद मरीज के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य  ने किया रक्तदान 




फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने जरूरतमंद मरीज के लिए किया रक्तदान जानकारी के अनुसार शहर के हरिहरगंज मोहल्ला निवासी मटरू का पुत्र शिव कुमार गुप्ता जिसका जिला अस्पताल फतेहपुर में सप्ताहिक डायलिसिस होती है  मरीज को रक्त की कमी  के चलते मरीज की डायलिसिस रुकी थी और जिले में बी पॉजिटिव की कमी के कारण मरीज के तीमारदार मरीज के बेटे हर्ष काफी परेशान थे संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य  को मरीज की जरूरत के बारे में पता चलते ही केस को सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया केस डालते ही ग्रुप के सदस्य दिव्यांश पांडेय जो कि राजेन्द्र नगर फतेहपुर निवासी है देर न करते हुए जिला अस्पताल फतेहपुर के रक्तकेन्द्र  पहुचकर मरीज शिव कुमार गुप्ता के लिए अपना दूसरा स्वेछिक रक्तदान किया, जिससे मरीज के बेटे हर्ष को रक्त उपलब्ध हो सका और मरीज शिव कुमार गुप्ता की डायलिसिस हो सकी ।इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य अतीश पासवान, गुरमीत सिंह, शुभम  जिला अस्पताल से लैब टेक्नीशियन संतोष व राजू कैथवास उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ