बिंदकी व जहानाबाद में निकाय चुनाव को लेकर मतदान हुआ समाप्त
प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में हुआ बंद
बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी कस्बे के नगर पालिका परिषद तथा जहानाबाद कस्बे के नगर पंचायत चुनाव को लेकर देर शाम 6:00 मतदान समाप्त हो गया इसी के चलते प्रत्याशियों का भाग्य मतदान पेटीयों में बंद हो गया। 13 मार्च को मतगणना के बाद प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला सामने आएगा।
उत्तर प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव के प्रथम चरण में फतेहपुर जनपद में भी 4 मई को मतदान हुआ इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बिंदकी के चेयरमैन तथा 25 वार्डों के सभासद के लिए मतदान हुआ वहीं जहानाबाद नगर पंचायत में चेयरमैन तथा 15 वार्डों के सभासद के लिए मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने के बाद बिंदकी नगर पालिका परिषद से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सावित्री देवी भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी राधा साहू बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नीलम सोनी तथा आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्यामामणि देवी तथा कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी फुल बानो का भाग्य पेशियों में बंद हो गया आने वाली 13 मार्च को मतगणना के बाद यह मालूम होगा कि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन का ताज किसके सर सुशोभित होगा। वहीं दूसरी ओर बताते चलें कि नगर पंचायत जहानाबाद के लिए भी गुरुवार की शाम 6:00 बजे मतदान समाप्त हो गया भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश बाजपेई समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आबिद हसन बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाफिज अनवर उल हक तथा आजाद पार्टी के प्रत्याशी प्रदीप निषाद के अलावा सात निर्दलीय प्रत्याशियों यानी कुल 11 प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियो में बंद हो गया। आने वाली 13 मार्च की सुबह 8:00 बजे से बिंदकी कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मतगणना प्रारंभ होगी और मतगणना समाप्त तक मतगणना जारी रहेगी जिसके बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।