सुलह न करने पर पिता पुत्र को मिल रही है धमकी
फतेहपुर। जिले के मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा में विगत एक सप्ताह पूर्व गेट लगाने को लेकर हुए विवाद में भाई ने अपने भाई व भतीजे को धारदार हथियार व लोहे का रॉड मारकर घायल कर दिया था। जिनका पुलिस ने गोपालगंज स्वास्थ् केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया था। घटना के बाद से ही आरोपी सुलह करने का दबाव बना रहे हैं। और सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। बताते चलें कि सौरा गांव निवासी स्वर्गीय रामस्वरूप द्विवेदी का पुत्र सतनारायण द्विवेदी का अपने भाई रवि द्विवेदी के साथ विवाद चल रहा है। बताते हैं कि मामला अदालत में भी विचाराधीन है विगत 20 मई को रवि द्विवेदी अपने भाई लोकनाथ, रामनारायण व अमित के साथ गेट लगवा रहा था। जिसका विरोध सतनारायण का पुत्र अनिकेत ने किया तो सभी लोग गाली गलौज करने के साथ एक राय होकर आरोपियों ने सतनारायण व उसके पुत्र को धारदार हथियार लोहे के राड से मारकर घायल कर दिया। घायल पिता-पुत्र थाने पहुंचे जहां पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए पिता पुत्र को मेडिकल परीक्षण के लिए गोपालगंज स्वास्थ्य केंद्र भेजा दिया। साथ ही सतनारायण के सर में कुल्हाड़ी का काफी गहरा घाव होने के चलते चिकित्सक ने कानपुर सिटी स्कैन के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित ने बताया भाई ने गेट लगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने आकर गिरा दिया। उसके बावजूद भी आरोपी 20 तारीख को गेट लगा रहा था। विरोध करने पर उसे व उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उसका भाई फर्जी तौर पर मेडिकल करवा रहा है और साथ ही सुलह करने का दबाव बना रहा है। ऐसा न करने पर मुझे वह मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहा है। अगर समय रहते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो किसी भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।