जनता ने दिया मौका तो जल निकासी की समस्या का तत्काल होगा निदान- मो. आसिफ

 जनता ने दिया मौका तो जल निकासी की समस्या का तत्काल होगा निदान- मो. आसिफ



बसपा प्रत्याशी ने जारी किया घोषणा पत्र, नाला निर्माण की कराएंगे जांच

                   

फतेहपुर। नगर पालिका फतेहपुर के अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी मो. आसिफ ने मंडल कॉर्डिनेटर नीरज पासी के साथ मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा की शहर में सबसे बडी समस्या जल निकासी की है। अगर जनता ने मौका दिया तो वह सबसे पहले इस समस्या का निदान करेंगे। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के बसपा प्रत्याशी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि जल निकासी की समस्या दूर करने के नाम पर नाला निर्माण कार्य में धांधली की गई है। जनता का करोड़ो रुपया डकारा गया है। एक ही नाला को कई बार निर्माण कार्य दिखाकर लाखों करोड़ों रुपए की लूट की गई है। अध्यक्ष बनने के बाद वह इसकी जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि शहर से लगे गांव के वार्ड में सबसे पहले सड़क बिजली और पीने के पानी के लिए टंकी का निर्माण कराया जाएगा।घोषणा पत्र में लिखा कि शहर के 34 वार्डो में पार्क भी बनवाने का काम होगा। उन्होंने बताया कि उन्हें सभी वर्गों और जातियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने शहर के मतदाताओं से 4 मई को मतदान कर नगर की नई सरकार चुनने की अपील की। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेश शाही, शोएब, रामबाबू मौर्य, वकील अहमद,सूर्यभान गौतम,पूर्व सभासद धीरज बाल्मीकि सहित पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।4

टिप्पणियाँ