मतगणना पास हेतु सभासद प्रत्याशियों की कोतवाली में देखी गयी भरी भीड़

 मतगणना पास हेतु सभासद प्रत्याशियों की कोतवाली में देखी गयी भरी भीड़



जांच के बाद सभी प्रत्याशियों को दिए जाएंगे पास


बिन्दकी फतेहपुर।आगामी 13 तारीख को होने वाली निकाय चुनाव की मतगणना हेतु कोतवाली परिसर में प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखी गई वहीं कुछ प्रत्याशियों की मुकदमा दर्ज होने के कारण पुलिस नहीं दे रही पास

बिन्दकी नगर में आगामी 13 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतगणना हेतु कोतवाली परिसर में सभासद के प्रत्याशियों द्वारा मतगणना के पास बनवाने के लिए कोतवाली परिसर में 1 सैकड़ा से अधिक लोगों की भीड़ देखी गई वहीं कोतवाली प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह तथा कस्बा इंचार्ज सुमित नारायण तिवारी ने बताया कि सभी सभासद प्रत्याशियों की बारीकी से जांच की जा रही है  जिस प्रत्याशी के प्रति एक भी मुकदमा अगर पाया गया तो उसका पास नहीं दिया जाएगा इसकी जानकारी होते ही सभासद प्रत्याशियों में खलबली मच गई है।

टिप्पणियाँ