तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे मजदूर की दर्दनाक मौत, बाइक सवार गंभीर घायल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घायल बाइक सवार सीएचसी से जिला अस्पताल रिफर
बिंदकी फतेहपुर।तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे एक मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वहीं इसी दुर्घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत गौसपुर मोड में पैदल जा रहे मजदूर पप्पू विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष पुत्र सटकू विश्वकर्मा निवासी ग्राम महरहा थाना कल्याणपुर जनपद फतेहपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वहीं इसी दुर्घटना में बाइक सवार कृष्णा उम्र 18 वर्ष पुत्र जसवंत निवासी ग्राम दरबेसाबाद कोतवाली बिंदकी जनपद फतेहपुर घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया।